- Home
- Technology
- Tech News
- अब बिना डिलीट किए खुद गायब हो जाएंगे WhatsApp मैसेज, 7 दिन बाद ढूंढने से भी नहीं मिलेगा
अब बिना डिलीट किए खुद गायब हो जाएंगे WhatsApp मैसेज, 7 दिन बाद ढूंढने से भी नहीं मिलेगा
टेक डेस्क: WhatsApp अपने यूजर्स के लिए हमेशा नए फीचर्स लेकर आते रहता है। ये फीचर्स ऐप के अपडेट होते ही यूजर्स को दिखने लगता है। लांच से अभी तक WhatsApp ने कई तरह के नए फीचर्स ऐड किये हैं। पहले WhatsApp ने मैसेज को डिलीट करने का ऑप्शन लोगों को दिया। इसमें अगर मैसेज भेजकर आपको अफ़सोस हो रहा है, तो उसे आप डिलीट कर सकते हैं। लेकिन इसमें मैसेज रिसीव करने वाले को पता चल जाता है कि आपने मैसेज डिलीट किया है। अब WhatsApp नया अपडेट लेकर आया है। इसमें आपके द्वारा भेजा गया मैसेज अपने आप गायब हो जाएगा। आपको इसे डिलीट करने की भी जरुरत नहीं है। सिर्फ चैट सेटिंग्स में जाकर एक बदलाव करना है और जिसके साथ की चैट को आप गायब करना चाहते हैं, उसे ऑन कर दीजिये। आइये आपको बताते हैं कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं ये फीचर...
- FB
- TW
- Linkdin
)
WhatsApp ने अपने सभी यूजर्स के लिए नया फीचर जारी किया है। इसमें अब बिना डिलीट किये ही मैसेज अपने आप गायब हो जाएंगे।
इस फीचर को WhatsApp ने Disappearing Messages के नाम से शुरू किया है। इसमें मैसेज भेजने से पहले आपको सेटिंग बदलनी होगी। फिर मैसेज अपने आप डिलीट हो जाएंगे।
ये फीचर पर्सनल और ग्रुप चैट दोनों पर काम करेगा। साथ ही इसे एंड्राइड, आईओएस और डेस्कटॉप पर भी यूज कर सकते हैं। सेटिंग्स में बदलाव के बाद मैसेज अपने आप डिलीट हो जाएंगे।
WhatsApp ने इस फीचर में 7 दिन का समय दिया है। अगर इस सेटिंग को ऑन किया तो आपने जिसे मैसेज भेजा है, उस चैट से 7 दिन बाद मैसेज गायब हो जाएंगे। इसे रिकवर नहीं किया जा सकेगा।
लेकिन ये फीचर उन मैसेज पर काम नहीं करेगा जिसे फॉरवर्ड किया गया है। साथ ही अगर कोई मैसेज कॉपी-पेस्ट है, तो भी ये फीचर काम नहीं करेगा।
इसे फीचर को ऑन करने के लिए सबसे पहले चैट खोलिये। अब जिसके साथ की चैट आपको मात्र 7 दिन रखनी है उसकी प्रोफाइल खोलिये।
नीचे आपको Disappearing Messages का बॉक्स नजर आएगा। इसपर क्लिक कर इस फीचर को ऑन कर दीजिये। अब आपके चैट बॉक्स पर इसे लेकर एक नोटिफिकेशन आ जाएगा।
इसके नीचे की सारी बातचीत अब मात्र 7 दिन के लिए रहेगी। हर 7 दिन पर ये चैट गायब हो जाएंगे। ऐसा करने से आपके कुछ पर्सनल बातों को आगे यूज नहीं किया जा पाएगा। हालांकि, स्क्रीनशॉट्स के जरिये चैट स्टोर की जा सकती है।