- Home
- Technology
- Tech News
- ऑनलाइन ठगी का गया जमाना ! ये टेक्नीक मोबाइल, लैपटॉप और CCTV को हर मुसीबत से बचाएगी
ऑनलाइन ठगी का गया जमाना ! ये टेक्नीक मोबाइल, लैपटॉप और CCTV को हर मुसीबत से बचाएगी
टेक डेस्क। स्मार्टफोन पर हर काम घर बैठे संभव हो गया है। ऑनलाइन कॉमर्स कंपनी घर बैठे हर सामान मुहैया करा देती हैं। पूरी शॉपिंग मोबाइल के जरिए ही हो जाती है इस दौर में हम हर काम के लिए तत्काल ऐप इंस्टाल कर लेते हैं। कई बार ऐप के कई सारे वर्जन होते हैं। हम सही गलत की पहचान नहीं कर पाते, ऐप इंस्टाल हो जाने के बाद उसे अनइंस्टाल करना टेढ़ी खीर होता है। इस समय जो समस्या देखने को मिल रही है, उसके मुताबिक कुछ एंड्रॉइड ऐप यूजर्स की परमिशन के बिना भी इंस्टाल हो रहे हैं। वहीं साइबर सुरक्षा में मुस्तैदी से जुटी क्विक हील ने एक अलर्ट सिस्टम डेव्लप किया है। क्या है ये टेक्नीक, कैसे करेगी आपके डेटा की पूरी सुरक्षा, देखें जानकारी...
- FB
- TW
- Linkdin
)
quick heel देगा अलर्ट
क्विक हील ने आपके मोबाइल डेटा को सिक्योर करने के लिए एक बेहद सुरक्षित साफ्टवेयर डेव्लप किया है। प्रोडक्ट मैनेजर स्नेहा काटकर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि किसी का फोन नंबर, ईमेल या बैंकिंग लेनदेन जुड़ी एक कोई भी इंफर्मेशन यदि किसी गलत हाथ में पड़ जाती है तो वह हैकर आपके मोबाइल पर मौजूद पूरा डेटा खंगाल देता है।
वहीं क्विक हील की टोटल सिक्यूरिटी टेक्नालॉजी आपको ऐसी किसी भी गतिविधि के खिलाफ alart कर देगी। ये तकनीक ये भी बताएगी कि आपका डेटा किसने,कब और कहां इस्तेमाल करने की कोशिश की है।
आपकी हर हरकत पर हैकरों की नजर
स्नेहा काटकर ने यूजर्स को जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि हैकर्स ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के नए तरीके इजाद किए हैं। हैकर लैपटॉप के कैमरे घरों और ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरों को हैक कर लेते हैं। वहीं ऑनलाइन स्टडी के दौरान बच्चों के लैपटॉप के साथ कैमरा भी ऑन रहता है। हैकर उस कैमरे को हैक करके उसे खोलने और बंद करने का कंट्रोल अपने हाथ में ले लेते हैं। इससे वह आपकी सभी गतिविधियों को रिकॉर्ड करते रहते हैं।
इस समस्या का हल भी क्विक हील ने निकाल लिया है। क्वीक हील की नई टेक्नालॉजी आपके लैपटॉप का कैमरा बंद नहीं होने पर आपको अलर्ट कर देता है। यदि कोई आपके कैमरे से छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहा है तो वह तत्काल अलर्ट करके उसे ब्लॉक भी कर देगा।
क्विल हील का दावा
कंपनी का कहना है कि कोरोना काल में डिजिटल लेनदेन काफी तेजी से बढ़ा है। वरिष्ठ नागरिक भी मोबाइल के जरिये इसका लाभ उठा रहे हैं। ऐसे में हैकर उनके मोबाइल नंबर को हैक करके भी पूरी जानकारी जुटा लेते हैं और व्यक्ति को जब तक पता चलता है उसके खाते से राशि गायब हो चुकी होती है। क्विल हील के दावा पर यकीन करें तो अब हैकर की ये चाल कामयाब नहीं हो पाएगी।
सीनियर सिटीजन को मिलेगी बड़ी राहत
क्विल हील का दावा है कि उसकी टोटल सिक्यूरिटी टेक्नालॉजी आपके डेटा को पूरी तरह से सुरक्षित रखता है। किसी भी हैकर की हरकत पर तुरंत अलर्ट करती है। ये टेक्नालॉजी सीनियर सिटीजन के लिए बहुत काम की है, अकसर काम की अधिकता और भूलने की बीमारी के वजह से वृद्ध लोंगों को के साथ हैकर धोखाधड़ी की वारदात करते हैं। इससे बचने के लिए क्वीक हील टोटल सिक्यूरिटी टेक्नालॉजी की मदद ली सकती है।
इससे पहले Reddit थ्रेड ने ऐसे कई यूजर्स की शिकायतों के दौरान पाया है कि कुछ यूजर्स की अनुमति के बिना ऐप इंस्टाल हुए हैं। ऐसा ही एक एंड्रॉइड ऐप भी गूगल प्ले स्टोर पर लिस्टेड पाया गया है। यह देखते हुए कि ऐप अभी भी प्ले स्टोर पर लिस्टेड है, अन्य मलैशियस एक्टर्स भी स्टोर की सेफ्टी को बायपास कर सकते हैं। ( फाइल फोटो)
ये ऐप बिना परमिशन खुद हो रहा डाउनलोड
ऐप जो अभी भी गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद हैं। इसमें "वेदर होम-लाइव रडार अलर्ट और विजेट" है। Reddit थ्रेड उस ऐड के कुछ स्क्रीनशॉट भी शेयर करता है, जिसके कारण ये इंस्टाल हुआ है। यूजर्स के ऑप्ट-आउट करने के बावजूद, ऐप बैकग्राउंड में इंस्टाल हो गया। गूगल प्ले स्टोर पर एप्लिकेशन के रिव्यू में भी ये प्राब्लम आ रही है, कुछ यूजर्स का दावा है कि मौसम ऐप को डिफ़ॉल्ट के रूप में ऑप्शन चुनने पर ये पूरी होम स्क्रीन को चेंज कर देता है। इस समस्या का हल भी क्विक हील ने निकाल लिया है। क्वीक हील की मानें तो वह कई समस्याओं के खिलाफ तत्काल अलर्ट करके उसे ब्लॉक भी कर देगा। ( फाइल फोटो)