- Home
- Technology
- Tech News
- क्या आपके मोबाइल पर भी आते हैं BANK से ऐसे मैसेज? SBI ने दी चेतावनी- भूलसे भी ना खोलें मैसेज बॉक्स
क्या आपके मोबाइल पर भी आते हैं BANK से ऐसे मैसेज? SBI ने दी चेतावनी- भूलसे भी ना खोलें मैसेज बॉक्स
टेक डेस्क: अक्सर हमारे मोबाइल फोन में बैंकों से आसान तरीके से लोन लेने का मैसेज आता है। इन मैसेजेस में लोन लेने के लिए लिंक भी मौजूद रहता है, जिसपर क्लिक कर लोन लेने का ऑप्शन दिए जाने का दावा किया जाता है। लेकिन अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने लोगों से इन मैसेजेस की असलियत बताई है। एसबीआई ने इसे ऑनलाइन फ्रॉड का बेहद आसान तरीका बताया है। इसके लिए SBI ने कुछ टिप्स जारी किये हैं ताकि लोग ऑनलाइन फ्रॉड से बच सकें।
- FB
- TW
- Linkdin
)
समय के साथ तकनीक ने काफी तरक्की कर ली है। इसका असर लोगों की आम जिंदगी पर साफ़ नजर आता है। बैंकिंग सेक्टर भी इससे अछूता नहीं है। पहले जहां पैसों के लेन-देन में बैंक के चक्कर लगाने पड़ते थे, अब ऑनलाइन ही ये काम बड़ी आसानी से हो जाता है। लेकिन इस सुविधा के साथ ही फ्रॉड के मामलों में भी इजाफा हो गया है।
जबसे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन बढ़ा है, तबसे लोग साइबर फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं। थोड़ी सी लापरवाही और लोगों की मेहनत की कमाई डूब जाती है। SBI ने लोगों को ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए कुछ टिप्स दिए हैं। इनके जरिये आप अपने पैसों को डूबने से बचा सकते हैं।
SBI ने इसमें बैंकों के नाम से लगभग हर दिन मोबाइल में आने वाले मैसेज का जिक्र किया है। इन मैसेज में कम समय में और बिना किसी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लोन लेने का ऑप्शन दिया जाता है। एसबीआई ने ऐसे मैसेज से बचने को कहा है।
इन मैसेज में लिंक दिया जाता है जिसपर क्लिक करने पर लोन मिलने की बात कही जाती है। लेकिन SBI ने बताया कि कभी भी बैंक ऐसे मैसेज नहीं भेजती। ये फ्रॉड करने वालों की चाल होती है। ऐसे लिंक्स पर कभी भी क्लिक नहीं करना चाहिए।
SBI ने ट्विटर पर लोगों को आगाह किया कि ये लिंक्स फ्रॉड का आसान तरीका होते हैं। इनपर क्लिक कर बिना डॉक्युमेंट के आपको लोन तो नहीं मिलेगा, लेकिन आपके अकाउंट में जमा पैसे जरूर उड़ा लिए जाएंगे।
इन लिंक्स पर क्लिक करने के बाद आपसे किसी ऐप को डाउनलोड करने को भी कहा जा सकता है। ये ऐप्स ना सिर्फ आपका पर्सनल डाटा चुराते हैं बल्कि आपके बैंक अकाउंट की जानकारी चुराकर पैसे भी उड़ा लेते हैं। SBI ने लोन से सम्बंधित कॉल्स को भी अवॉयड करने का सुझाव दिया।
SBI ने लोगों से अपने ऑनलाइन बैंकिंग एप का पासवर्ड जल्दी-जल्दी बदलते रहने का सुझाव दिया। इससे आपका आईडी सुरक्षित रहता है। साथ ही अगर आपको बैंक से जुड़ी किसी स्कीम का पता लगाना है तो हमेशा एसबीआई या किसी भी बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जाएं।