- Home
- Technology
- Tech News
- Whatsapp की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर लोगों ने शेयर किए फनी मीम्स, सेफ्टी पर उठाए सवाल
Whatsapp की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर लोगों ने शेयर किए फनी मीम्स, सेफ्टी पर उठाए सवाल
लंबे विवाद के बाद Whatsapp की नई प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट और इसे स्वीकार करने की आखिरी डेट समाप्त हो चुकी है। इस ऐप के साथ अगर यूजर्स आगे बढ़ना चाहते हैं तो उन्हें इसकी नई पॉलिसी को स्वीकार करना होगा। जब तक आप इसे एक्सेप्ट नहीं करेंगे तब इसके तमाम फीचर्स का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। ऐसे में अब व्हाट्सअप की नई पॉलिसी को लेकर मीम्स बनाए जा रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं। नीचे देखें मीम्स...
- FB
- TW
- Linkdin
)
Whatsapp की ओर से हाल ही में ये साफ किया गया कि प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं करने वालों का अकाउंट नहीं डिलीट किया जाएगा। हालांकि, अगर वो इसे स्वीकार नहीं करते हैं तो वो इसके सभी फीचर्स का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। यहां तक की यूजर्स व्हाट्सअप चैट लिस्ट तक भी नहीं पहुंच पाएंगे। वो केवल इनकमिंग और इनोवॉइस कॉल्स, वीडियो कॉल्स का ही जवाब दे पाएंगे।
इसमें लिखा गया है कि व्हाट्सअप चाहता है कि यूजर्स उसके नई पॉलिसी को स्वीकार कर लें और फोटो पर इसके जवाब में लिखा गया है कि हम इसे नहीं करते हैं।
इसमें धोनी ने माइक पकड़ा हुआ है और इसके कैप्शन में भी वही लिखा गया है जो कि ऊपर लिखा गया है और जवाब वही कि नहीं।
इस फोटो के कैप्शन में लिखा है, 'क्या व्हाट्सअप प्राइवेसी पॉलिसी सेफ है? इसके जवाब में फोटो पर लिखा गया, इसकी गैरंटी मैं नहीं लेता।'
वहीं, व्हाट्सअप के प्राइवेसी पॉलिसी के पॉप्सअप की परेशानी को लेकर भी मीम बना है। इसमें लिखा है, 'जब भी मैं व्हाट्सअप ओपन करता हूं तो प्राइवेसी पॉलिसी का पॉप्सअप आता रहता है।'
इस फोटो के साथ लिखा है, 'मैं व्हाट्सअप प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट को रिजेक्ट करता हूं।'
संजय दत्त की फिल्म मुन्ना भाई से एक सीन की फोटो शेयर करने के साथ ही लिखा गया है, 'मुझसे व्हाट्सअप की प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार करने के लिए कहा जा रहा है।'
हॉलीवुड की एक फिल्म की फोटो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा गया, 'मैं व्हाट्सअप की प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार करता हूं। वो भी बिना पढ़े। इसके जवाब में लिखा, 'क्योंकि ये वही है, जो हीरो करते हैं।''
फिल्म 'तेरे नाम' से शेयर की गई सलमान खान की फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, 'मां और मौसी का व्हाट्सअप चैट देखने के बाद व्हाट्सअप हैडक्वार्ट्स का रिएक्शन।'
Whatsapp की ओर से प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर इस साल जनवरी में घोषणा की गई थी। इससे पहले वो इस पॉलिसी को फरवरी में लॉन्च करने वाला था, लेकिन लॉकडाउन और कोरोना जैसी समस्या की वजह से इसे आगे बढ़ा दिया गया था। इसमें ये भी कहा गया था कि ये किसी की भी निजता को भंग नहीं करेगी।