- Home
- Technology
- Tech News
- Apple के ईयरबड को टक्कर देता Redmi का शानदार AirDots3 Pro, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक
Apple के ईयरबड को टक्कर देता Redmi का शानदार AirDots3 Pro, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक
टेक डेस्क : बिना वायर वाले ईयरफोन या Earbuds आजकल सभी को बहुत पसंद हैं। म्युजिक सुनने से लेकर वीडियो कॉलिंग में इसका यूज काफी किया जाता है। वैसे तो ईयरबड्स को लेने के लिए ग्राहकों को काफी पैसे खर्च करने पड़ते है, लेकिन बुधवार को Xiaomi के सपोर्ट वाली कंपनी Redmi ने अपना धांसू AirDots3 Pro ईयरबड लॉन्च किया है। इसके साथ ही कंपनी ने Redmi Note 10 series का अपना नया स्मार्टफोन भी लॉन्च किया है। तो चलिए आपको बताते हैं, इस शानदार ईयरबड के बारे में...
- FB
- TW
- Linkdin
)
बजट फ्रेंडली कंपनी Redmi ने 26 मई 2021 को चाइना में अपने 2 प्रोडक्ट लॉन्च किए है, जिसमें सभी की निगाहें AirDots3 Pro पर टिकीं हुई है। यह ट्रू वायरलेस ईयरफोन है जो एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन के साथ आता है।
यह Redmi ब्रांड का पहला नॉइज रिडक्शन हेडसेट है। ऑफिशियल टीजर मे देखा गया है कि ये प्रो-लेवल फ्लैगशिप नॉइज रिडक्शन परफॉर्मेंस, डीप नॉइज रिडक्शन और थ्री-स्पीड एक्टिव नॉइज रिडक्शन मोड सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि, AirDots 3 Pro अल्ट्रा-लो लेटेंसी के साथ आता है, जो सबसे कम लेटेंसी नॉइज रिडक्शन हेडसेट हो सकता है।
Redmi के मुताबिक इसमें अलग-अलग मोड का नॉइज रिडक्शन मिलेगा, जिसमें ऑफिस, डेली और एयर टूर आदि जैसी चीजें शामिल हैं। इसके साथ इसमें ट्रांसपेरेंट मोड भी दिया गया है जो आसपास के वातावरण के शोर से पूरी तरह बचाता है।
AirDots 3 Pro में Qi वायरलेस चार्जिंग मिलेगा। इसके साथ इसके बॉटम में USB-C पोर्ट दिया गया है जिससे वायर के जरिए भी इसे चार्ज किया जा सकता है।
इसके लुक की बात करें, तो ये स्लीक, कर्वी डिजाइन के साथ ही काफी छोटा भी है। ये काफी कुछ Redmi AirDots 3 से मिलता-जुलता है, लेकिन AirDots 3 Pro में कंपनी ने कई सारे एडिशन किए हैं।
AirDots 3 Pro को अभी चीन में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 349 युआन (लगभग 3966 रुपये) है। हालांकि, कंपनी नए ट्रू वायरलेस इयरफोन को केवल 299 युआन (लगभग 3398 रुपये) की रियायती शुरुआती कीमत पर पेश कर रही है। इससे पहले कंपनी ने इसके नॉन-प्रो वैरिएंट को लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 199 युआन (लगभग 2,200 रुपये) थी।
AirDots 3 और AirDots 3 Pro तीन कलर ऑप्शन में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं, जिसमें सफेद, काला और गुलाबी रंग है। ये ईयरबड 11 जून 2021 से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।