- Home
- Technology
- Tech News
- अब WhatsApp पर चेक कर सकते हैं ट्रेन का PNR नंबर, इस तरह पता चल जाएगी गाड़ी की लाइव लोकेशन
अब WhatsApp पर चेक कर सकते हैं ट्रेन का PNR नंबर, इस तरह पता चल जाएगी गाड़ी की लाइव लोकेशन
टेक डेस्क: अभी तक हम सभी WhatsApp का इस्तेमाल चैटिंग और वीडियो-ऑडियो कॉल के लिए करते थे। WhatsApp के जरिये आप किसी को वीडियोज और फोटोज भी सेंड कर सकते हैं। लेकिन अब WhatsApp के इस्तेमाल का तरीका और कारण बदल गया है। आप WhatsApp पर अपने सगे-संबंधियों का हालचाल जानने की जगह अब अपने ट्रेन की लाइव लोकेशन और स्थिति का पता लगा सकते हैं। जी हां, भारतीय रेलवे ने अब यात्रियों को WhatsApp के जरिये एक नया फीचर दिया है, जिसमें यात्री WhatsApp पर PNR स्टेटस चेक कर सकते हैं। साथ ही इसपर आपके सफर की सारी जानकारी भी मिल जाएगी।
- FB
- TW
- Linkdin
)
भारत में ज्यादातर लोग ट्रेन से सफर करते हैं। रेलोफाइ (Railofy) के मुताबिक, हर महीने करीब 60 लाख लोग गूगल पर ट्रेन के रनिंग स्टेटस को चेक करने के लिए आते हैं।
अभी तक गूगल पर अलग-अलग जगहों पर लोग ट्रेन की जानकारी पाते हैं। इसमें ट्रेन के समय को लेकर लोग सबसे ज्यादा सर्च करते हैं।
IRCTC पर ट्रेनों के समय को लेकर कोई जानकारी नहीं मिलती। साथ ही साइट पर पता नहीं चलता कि कौन सी ट्रेन किस स्टेशन पर कब आने वाली है।
लेकिन अब रेलोफाइ ने लोगों की इस परेशानी का समाधान ढूंढ निकाला है। अब आप WhatsApp के जरिये ही ट्रेन के PNR नंबर को चेक कर सकते हैं।
जी हां, रेलोफाइ के इस नए फीचर से लोगों का काफी समय बचेगा। इसमें आप WhatsApp के जरिये ट्रेन की लाइव लोकेशन भी देख पाएंगे। साथ ही ट्रेन ने कौन सी स्टेशन क्रॉस की और अब किस स्टेशन पर आने वाली है, ये भी चेक कर सकते हैं।
अगर ट्रेन लेट भी है तो आपको WhatsApp ये भी बता देगा। इससे पहले यात्रियों को कई ऐप्स के जरिये ये जानकारियां मिलती थी। लेकिन अब सिर्फ WhatsApp के जरिये आपको ये पता चल जाएगा।
इसके लिए आपको करना बस एक छोटा सा काम है। सबसे पहले अपना WhatsApp अपडेट करें। इसके बाद रेलोफाइ का ट्रेन इंक्वायरी नंबर +91-9881193322 को मोबाइल में सेव करें।
अब अपना WhatsApp खोलें। उसमें चैट में ऊपर सेव किये गए नंबर को ओपन करें। अब इसके चैट में अपना 10 डिजिट वाला PNR नंबर डाल दें। आपको आपके ट्रेन की सारी जानकारी मिलने लगेगी।