- Home
- Technology
- Tech News
- एक बार 96 सैंपल की जांच करती है ये मशीन, महज 15 मिनट में लगाती है कोरोना का पता, जानें खासियत
एक बार 96 सैंपल की जांच करती है ये मशीन, महज 15 मिनट में लगाती है कोरोना का पता, जानें खासियत
देश एक बार फिर से कोरोना की मार झेल रहा है। इस महामारी पर रोकथाम पाने के लिए सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन का प्रोग्राम शुरू कर रखा है। तेजी से इस महामारी पर काबू पाने के लिए सरकार ने वैक्सीन लगवाने के लिए कहा है और सभी से अपील की है लोग इस अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लें। ऐसे में आज हम आपको उस मशीन के बारे में बता रहे हैं, जिससे महज 15 मिनट में कोरोना का पता लगाया जा सकता है। आइए जानते हैं इस मशीन के खासियत के बारे में...
- FB
- TW
- Linkdin
)
महज 15 मिनट में कोरोना का पता लगाने वाली इस मशीन का निर्माण साल्क इंस्टीट्यूट फोर बायोलोजिकल स्टडीज, कैलिफोर्निया द्वारा किया जा रहा है। ये लैपटॉप के आकर की नई मशीन है। इससे दावा किया गया कि पोर्टेबल टेस्ट से अत्यंत संक्रामक वैरिएन्ट का भी पता चल सकता है।
इस मशीन से किया जाने वाला टेस्ट निर्वाणा (NIRVANA) टेस्ट बताया जाता है कि एक समय में ये इन्फ्लुएंजा जैसे मिलते-जुलते लक्षणों वाले कई तरह के वायरस का पता लगा सकते हैं।
ये मशीन महज 3 घंटे में वायरस के म्यूटेशन का पता लगाने का जेनेटिक सिक्वेंसिंग का भी काम कर सकती है।
मशीन को लेकर कहा जाता है कि इसके द्वारा कराया गया टेस्ट महज 15 मिनट में नेगेटिव या पॉजिटिव का खुलासा हो जाएगा। वैज्ञानिकों का कहना है कि 'वो इस तकनीक का इस्तेमाल करके न सिर्फ सार्स-कोव-2 का पता लगाने में कर सकते हैं, बल्कि एक ही वक्त में कई वायरस की भी पहचान की जा सकती है।'
निर्वाणा के डिजाइन को बनाने वाले ली और इजपिसुआ बेलमोन्टे ने कहा कि मशीन एक वक्त में 96 सैंपल की जांच कर सकती है। ये आकार में छोटी है, इसकी वजह से इसका इस्तेमाल वायरस का पता लगाने में स्कूल या एयरपोर्ट पर किया जा सकता है।