- Home
- Technology
- Tech News
- सैमसंग ने लॉन्च किया 1 करोड़ 15 लाख का TV, दिए हैं ऐसे फीचर्स जिन्हें जानकर हो जाएगी पूरी कीमत वसूल
सैमसंग ने लॉन्च किया 1 करोड़ 15 लाख का TV, दिए हैं ऐसे फीचर्स जिन्हें जानकर हो जाएगी पूरी कीमत वसूल
टेक डेस्क: तकनीक ने आज के डेट में काफी तरक्की कर ली है। कई तरह की डिवाइसेज मार्केट में आ चुकी है। कोई भी काम मुश्किल है तो उसे आसान बनाने के लिए नई डिवाइस बना दी जाती है। टीवी के आने से लोगों के मनोरंजन का तरीका ही बदल गया। ब्लैक एंड व्हाइट से कलरफुल और फिर एलईडी और फिर स्मार्ट टीवी के सफर में लोगों ने काफी बदलाव देखे हैं। फीचर्स के हिसाब से इन टीवी के दाम रखे जाते हैं। अब कोरियन कंपनी सैमसंग ने एक नया टीवी लॉन्च किया है। इस टीवी के फीचर्स से ज्यादा लोगों के बीच इसकी कीमत के चर्चे हैं। दरअसल, इस टीवी की प्राइस रखी गई है एक करोड़ 15 लाख रुपए। जी हां, इसकी कीमत इतनी ही है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस टीवी में ऐसा क्या है जो इसकी कीमत इतनी ज्यादा है। आइये आपको बताते हैं आखिर क्या है इस टीवी के फीचर्स जो बना रहे हैं इसे इतना महंगा...
- FB
- TW
- Linkdin
)
हाल ही में कोरियन कंपनी सैमसंग ने एक तब लॉन्च किया जिसकी कीमत रखी गई गई एक करोड़ 15 लाख रूपये। ये एक माइक्रो एलईडी टीवी है। इसकी कीमत जानने के बाद जाहिर है मन में सवाल उठेगा ही कि इसकी इतनी कीमत क्यों है?
इस माइक्रो एलईडी टीवी में माइक्रोमीटर के आकार के एलईडी चिप्स लगाए गए हैं, जो सिंगुलर पिक्सेल की तरह यूज किये जाते हैं। इससे लोगों को बेटर रेजोल्यूशन और हायर सिक्युरिटी मिलेगी।
इस टीवी में वॉल एलईडी डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है। इसे सबसे पहले 2018 में पहली बार कमर्शियल यूज में उतारा गया था। इसे थियेटर में इस्तेमाल किया जाता है। इस टीवी में भी इसका उपयोग किया गया है। यानी आपको घर बैठे थियेटर का अहसास होगा।
इस नए मॉडल का साइज 110 इंच है। 3.3 वर्ग मीटर में 8 मिलियन से ज्यादा आरजीबी एलईडी चिप्स का इसमें उपयोग किया गया है। इसमें 4k रिजोल्यूशन क्वालिटी दी गई है।
साथ ही साथ इस टीवी में एक माइक्रो एआई प्रोसेसर भी है। सैमसंग ने कहा कि वो भविष्य में 70 से 100 इंच तक के स्क्रीन वाले माइक्रो एलईडी टीवी को ही बाजार में उतारेगा।
फिलहाल सैमसंग इसे अमेरिका, मध्य पूर्व यूरोपीय देशों में ही उतार रहा है। वहां इसका रेस्पोंस देखने के बाद इसे बाकी देशों में लॉन्च किया जाएगा।
सैमसंग के विज्युअल डिस्प्ले बिजनेस एक्सिक्यूटिव वाईस प्रेसिडेंट चू जोंग-सुक ने बताया कि सैमसंग को पूरा यकीन है कि वो इस प्रॉडक्ट को बड़ी संख्या में बेचेंगे।
फिलहाल इस टीवी की कीमत की वजह से इसकी लोगों के बीच काफी चर्चा है। भारत में ये कब आएगा, अभी इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।