- Home
- Technology
- Tech News
- 2020 में सबसे ज्यादा बिका ये मोबाइल, फीचर्स और कीमत की वजह से भारत में बना नंबर 1
2020 में सबसे ज्यादा बिका ये मोबाइल, फीचर्स और कीमत की वजह से भारत में बना नंबर 1
टेक डेस्क : साल 2020 कई बिजनेस के लिए उतार-चढ़ाव वाला रहा। लॉकडाउन के चलते कई धंधे तो पूरी तरह से बंद भी हो गए। लेकिन इस दौरान मोबाइल फोन का यूज और ब्रिकी जारी रही। शुरुआती तिमाही में जरूर मोबाइल कंपनियों को लॉस झेलना पड़ा, लेकिन इसके बाद भी कई कंपनियां ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर फोन्स की सेल करती रहीं। जिसके चलते मोबाइल फोन की जमकर ब्रिकी भी हुई। लॉकडाउन में ढील के बाद भी फोन्स की धुंआधार सेल जारी है। साल 2020 अपने अंत की ओर बढ़ रहा है, ऐसे में हम आपको बताते हैं इस साल सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन्स के बारे में।
- FB
- TW
- Linkdin
)
2020 में दस सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन में एप्पल और Xiaomi ने बनाए हैं। ये फोन भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिके हैं।
शाओमी ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में इस साल कई सारे बजट फ्रेंडली फोन्स लॉन्च किए हैं। दुनिया में बिकने वाले हर दस में से चार फोन Xiaomi के हैं, 5 Apple के हैं और केवल एक सैमसंग का है।
इस साल की पहली तिमाही में Redmi 6A सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन रहा। इस कंपनी के 30 लाख से ज्यादा फोन मार्केट में बिके हैं।
इस लिस्ट में दूसरे और तीसरे नंबर पर भी शाओमी के फोन्स है। Redmi 6A Pro और Redmi Y2 भारतीय बाजार में काफी बिके हैं।
एप्पल ने साल 2020 के पहले छह महीनों में अपने 2019 लाइनअप के स्टैंडर्ड डिवाइस के 3.77 करोड़ यूनिट्स की सेल की है। एप्पल के सस्ते आईफोन मॉडल iPhone SE के करीब 87 लाख यूनिट्स की सेल 2020 के पहले छह महीनों में हुई है।
एप्पल का सबसे पावरफुल आईफोन 11 भी इस लिस्ट में शामिल है और इसके 77 लाख यूनिट्स की सेल साल 2020 के पहले छह महीनों में हुई है। अभी मार्केट में आईफोन 12 को क्रेज छाया हुआ है।
सबसे पॉपुलर ऐंड्रॉयड डिवाइस के तौर पर 2020 के पहले छह महीने में Galaxy A51 सामने आया है। इस फोन के 1.14 करोड़ यूनिट्स की सेल इस दौरान हुई और सैमसंग फोन को 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। हालांकि पिछले साल की तुलना में इस साल सैमसंग के स्मार्टफोन की ब्रिकी काफी कम हुई है।
इस साल मार्केट में Realme के फोन्स भी काफी सेल हुए है। कंपनी का दावा है कि इस साल उन्होंने 66 लाख फोन बेंचे है।