- Home
- Technology
- Tech News
- अगर WhatsApp पर आया है ऐसा मैसेज तो भूल से भी ना करें क्लिक, 1 झटके में खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट
अगर WhatsApp पर आया है ऐसा मैसेज तो भूल से भी ना करें क्लिक, 1 झटके में खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट
टेक डेस्क. वॉट्सऐप (WhatsApp) पर दिन-रात चैटिंग ही नहीं होती अब लोग अॉनलाइन स्टडी और बिजनेस के लिए भी इस पर निर्भर हो गए हैं। वॉट्सऐप पर बच्चों का होम वर्क आता है और बिजनेस वाले लोग अपने कस्टमर्स को जोड़े रहते हैं। वॉट्सऐप पर लोग आजकल मार्केटिंग आदि भी करने लगे हैं। ऐसे में इस पर आने वाले मैसेज कई बार हैकिंग का रास्ता भी हो सकते हैं। वॉट्सऐप आपकी लाइफ को जितना आसान बना रहा है उतना ही खतरनाक भी है। आज हम आपको एक खास मैसेज से सावधान करना चाहते हैं। इसे लेकर लापरवाही आपके बैंक खाते को खाली कर सकता है-
- FB
- TW
- Linkdin
)
बैंकिंग से लेकर पेमेंट तक की फीचर्स WhatsApp में आने के बाद ये ऐप ज्यादा सेंसिटिव हो गया है। यही वजह है कि अब आपका WhatsApp भी हैकर्स के निशाने पर है। इसलिए आपको दोगुना सतर्क रहकर काम करने की जरूरत है। वॉट्सऐप के जरिए हैकर्स आपके अकाउंट से पैसा उड़ा सकते हैं। तो हम आपको बताएंगे कि आखिर इससे कैसे बचना है?
साइबर क्रिमिनल WhatsApp के जरिए लोगों को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। आपके WhatsApp पर पार्ट टाइम जॉब का ऑफर भेजा जाता है। इसमें झांसा देने के लिए बताया जाता है कि आप घर बैठे अपने मोबाइल से पार्ट टाइम जॉब (Part Time Job) करके पैसे कमा सकते हैं।
इस जॉब में रोज सिर्फ 10-30 मिनट काम करके 200 रुपये से 3 हजार रुपये तक कमा सकते हैं। नए यूजर्स को 50 रुपये का बोनस भी मिलेगा। मैसेज में नीचे एक लिंक दिया गया है, जिस पर क्लिक करके जॉइन करने के लिए कहा गया है। इस पर क्लिक करते ही आप जालसाजी का शिकार हो जाएंगे।
तो मैसेज मिलने पर क्या करें?
अगर आपको वॉट्सऐप पर या किसी अन्य मैजेसिंग प्लेटफार्म पर इस तरह का मैसेज मिलता है, तो जिस नंबर से आपको मैसेज मिला है, उसे तुरंत ब्लॉक कर दें। साथ ही उस मैसेज को डिलीट कर दें, ताकि गलती से उसमें दिए लिंक पर क्लिक न हो जाए। जालसाजी वाला पार्ट टाइम जॉब का यह मैसेज ज्यादातर +212 कोड वाले नंबर से आ रहा है। ये मैसेज अलग-अलग नंबर्स से भेजे जा रहे हैं।
अगर भारत के कोड +91 वाले नंबर से ऐसा मैसेज आता है, तो उसे भी इग्नोर कर दें। कभी-कभी जालसाज बड़ी कंपनियों के नाम से भी ऐसे मैसेज भेजते हैं, जिससे आपको सावधान रहना चाहिए। इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि फ्री में कुछ नहीं मिलता। ऐसे में अगर कोई मैसेज कुछ मिनट में हजारों कमाने का दावा कर रहा है, तो उसे नजरअंदाज करना ही हित में रहेगा।
कैसे होती है जालसाजी?
जालसाजी वाले मैसेज में शामिल लिंक आमतौर पर मैलवेयर (एक तरह का वायरस) होता है। लिंक पर क्लिक करते ही यह मैलवेयर (Malware) यूजर्स के फोन में इंस्टॉल हो जाता है। यह यूजर्स से उनके एटीएम पिन, कार्ड नंबर जैसे अन्य फाइनेंशियल डीटेल्स या पर्सनल डीटेल मांगता है। बाद में अवैध रूप से इस डेटा को यूज किया जाता है।
तो दोस्तों वॉट्सऐप हैक से बचने के लिए आपको किसी भी तरह के आकर्षक Offers से बचकर रहना है। खासतौर पर मैसेज में दिए गए लिंक को क्लिक तो बिल्कुल न करें। वरना आप जालसाजी के शइकार हो सकते हैं। Online ठगी आजकल आम हो गया है जिससे समय रहते बचा जा सकता है।