- Home
- Entertainment
- South Cinema
- व्हाइट बिकिनी और हैट लगाए समुंदर किनारे नजर आई नागार्जुन की बहू, मालदीव में इनके संग कर रही मौज
व्हाइट बिकिनी और हैट लगाए समुंदर किनारे नजर आई नागार्जुन की बहू, मालदीव में इनके संग कर रही मौज
मुंबई. कोरोना का कहर अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस खतरनाक वायरस की चपेट में अभी भी लोग आ रहे हैं। हालांकि, आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी धीर-धीरे काम पर लौट रहे हैं। कुछ सेलेब्स जहां अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं वहीं, कुछ सेलेब्स इन दिनों हॉलिडे एन्जॉय कर रहे हैं। कोई गोवा तो कोई मालदीव तो दुबई में छुट्टियां मना रहा है। वैसे, आपको बता दें कि इन दिनों सेलेब्स की सबसे पसंदीदा जगह मालदीव है। यहां पर कई सेलेब्स इन दिनों वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं। इन्हीं में से एक है सुपरस्टार नागार्जुन (nagarjuna) के बेटे-बहू नागा चैतन्या (naga chaitanya) और सामंथा अक्किनेनी (samantha akkineni)। सामंथा वेकेशन एन्जॉय करने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है। वे हर दिन छुट्टियां एन्जॉय करते अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
सामंथा कुछ घंटों पहले ही इंस्टाग्राम पर बिकिनी में फोटो शेयर की है। वे सफेद बिकिनी में नीले समुंदर के किनारे बड़ी सी हैट लगाए पोज देती नजर आ रही है। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- आप ब्रह्मांड हैं, थोड़ी देर के लिए खुद को मानव के रूप में व्यक्त करते हैं।
मालदीव में महंगे और रॉयल रिजॉर्ट्स की कमी नहीं है, ऐसे में सामंथा भी एक आलीशान रिजॉट में रूकी हैं। वो इस समय अपने पति संग Joali Maldives में छुट्टियों का आनंद ले रही हैं।
वे जिस रिजॉर्ट में ठहरी हैं, उसकी फोटोज बेहद शानदार है। प्राइवेट बीच से लेकर बड़े-बड़े स्विमिंग पूल तक, इस रिजॉर्ट में हर सुविधा है। लेकिन, जितना आलीशान ये रिजॉर्ट है, इसके कमरों की कीमत भी उतनी ज्यादा है।
अगर Joali Maldives का प्राइज आप कई सारी ट्रैवल साइट्स पर चेक करेंगे तो इसके अनुसार एक रूम के डेढ़ लाख से भी ज्यादा देने पड़ सकते हैं।
प्राइवेट बीच पर घूमते सामंथा के पति नागा चैतन्य। नागा भी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है।
मालदीव की हरी-भरी वादियों में साइकिल का आनंद लेती सामंथा। साइकिल चलाते समय उन्होंने पिंक कलर का टॉप, शॉर्ट्स और हैट लगा रखी थी।
अपने रूम में रेस्ट करती सामंथा। इस दौरान उन्होंने सफेद कलर का गाउन पहन रखी थी।
समुंदर किनारे उठती लहरों को देखती सामंथा। इस दौरान वे सफेद और लाल धारी वाली शॉर्ट ड्रेस पहने नजर आई।
बैकलेस ड्रेस और हैट लगाए समुंदर को निहारती सामंथा।