- Home
- Entertainment
- South Cinema
- बेबी बंप छुपाती दिखीं RRR फेम राम चरण तेजा की पत्नी, जानें आने वाले बच्चे को लेकर क्या बोली चिरंजीवी की बहू
बेबी बंप छुपाती दिखीं RRR फेम राम चरण तेजा की पत्नी, जानें आने वाले बच्चे को लेकर क्या बोली चिरंजीवी की बहू
Ram Charan Teja Wife Upasana Kamineni: एसएस राजामौली की फिल्म RRR ने अमेरिका में आयोजित किए गए 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में पुरस्कार जीता है। फिल्म के गाने 'नाटू नाटू' को 'बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग' का अवॉर्ड मिला। इस इवेंट में शामिल होने के लिए फिल्म की स्टारकास्ट के साथ राम चरण तेजा (Ram Charan) की पत्नी उपासना कमिनेनी भी (Upasana Kamineni) पहुंचीं। उपासना ने इवेंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो पति राम चरण तेजा संग पोज देती दिख रही हैं। इस दौरान उपासना अपना बेबी बंप छुपाती नजर आईं। बता दें कि चिरंजीवी ने खुद एक पोस्ट शेयर करते हुए रामचरण और उपासना के पेरेंट्स बनने की खबर कन्फर्म की थी। बाद में उपासना ने भी पति के साथ एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्हें खूब बधाइयां मिली थीं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
फोटो में उपासना कमिनेनी ऑलिव ग्रीन कलर की प्रिंटेड बॉर्डर वाली साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं उनके पति तेजा ब्लैक कलर के इंडो-वेस्टर्न सूट में नजर आए। इन तस्वीरों के साथ उपासना ने इंस्टाग्राम पर एक नोट भी लिखा।
इस नोट में उपासना ने कहा कि उनके साथ उनका होने वाला बच्च भी इस खुशी को फील कर सकता है। RRR परिवार का हिस्सा बनने के बाद इस तरह का सम्मान वाकई दिल को छू लेने वाला है।
उपासना ने लिखा- मुझे इस सफर में शामिल करने के लिए मिस्टर चरण और राजामौली गारू को शुक्रिया। यूक्रेन में शूटिंग से लेकर गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीतने तक, आपने मुझे सिखाया है कि विचारों में स्पष्टता और कड़ी मेहनत का फल जरूर मिलता है। मैं बहुत खुश हूं कि मेरा होने वाला बच्चा भी इस खुशी को महसूस कर सकता है।
बता दें कि राम चरण तेजा ने 14 जून, 2012 को अपोलो हॉस्पिटल्स के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन प्रताप सी. रेड्डी की पोती उपासना कमिनेनी से शादी की थी। अपोलो हॉस्पिटल्स के देशभर में कई अस्पतालों की चेन हैं। इसके अलावा भी उनके कई बिजनेस हैं।
उपासना साउथ के मशहूर एक्टर चिरंजीवी की बहू हैं। चिरंजीवी का एक बेटा राम चरण और दो बेटियां श्रीजा और सुष्मिता हैं। राम चरण साउथ फिल्मों के सुपरस्टार है। उनकी फिल्म RRR ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया। राम चरण ने साउथ फिल्म 'चिरुथा' से एक्टिंग की फील्ड में डेब्यू किया। वे एक बॉलीवुड फिल्म जंजीर में भी काम कर चुके हैं।
बता दें कि राम चरण एक्टिंग के साथ करोड़ों का बिजनेस भी करते है। उनकी खुद की एयरलाइन्स है, जिसका नाम ट्रूजेट है। ये 2013 में शुरू हुई। इसके अलावा राम चरण तेजा का पोलो राइडिंग क्लब, Obstacle रनिंग सीरीज, डेविल्स सर्किट, कोनिडेला प्रोडक्शन कंपनी और मां टीवी में शेयर्स भी शामिल हैं।
रामचरण लग्जरी कारों के शौकीन हैं। उनके कलेक्शन में दुनिया की सबसे बेहतरीन कारों में शुमार एस्टन मार्टिन (5.8 करोड़) के अलावा BMW-7 सीरिज (1.32 करोड़), मर्सडीज बेंज एस क्लास (2.73 करोड़), रेंज रोवर वोग (3.5 करोड़) जैसी लग्जरी कारें शामिल हैं। इन गाड़ियों की कीमत 13 करोड़ से भी ज्यादा है।
रामचरण ने फरवरी, 2019 में हैदराबाद के सबसे पॉश इलाके जुबली हिल्स में एक नया घर खरीदा है। इस घर की कीमत करीब 40 करोड़ रुपए है। बता दें कि रामचरण के पास पहले से ही एक आलीशान घर है, जिसकी कीमत 100 करोड़ रुपए से ज्यादा है। इसमें वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मौजूद हैं।