- Home
- Entertainment
- South Cinema
- Rajinikanth Birthday: देश के सबसे महंगे स्टार रजनीकांत इस वजह से नहीं करते विज्ञापनों में काम
Rajinikanth Birthday: देश के सबसे महंगे स्टार रजनीकांत इस वजह से नहीं करते विज्ञापनों में काम
एंटरटेनमेंट डेस्क. तमिल और हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) 72 साल के हो गए हैं। 12 दिसंबर 1950 को जन्मे रजनीकांत का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है और वे 47 साल से फिल्मों में एक्टिव हैं। अपने इतने लंबे करियर में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। लेकिन उन्हें विज्ञापनों में बमुश्किल ही देखा गया है। अगर इंटरनेट पर तलाश करें तो उनका एक पुराना वीडियो जरूर मिलता है, जिसमें वे किसी शीतल पेय के ब्रांड के लिए विज्ञापन कर रहे हैं। लेकिन असल में ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने आज तक किसी ब्रांड के लिए विज्ञापन नहीं किया है। कुछ सालों पहले इसके कुछ कारण भी सामने आए थे। आइए आपको बताते हैं कि आखिर रजनीकांत ने विज्ञापनों से क्यों दूरी बनाकर रखी...
- FB
- TW
- Linkdin
)
दक्षिण भारत की विज्ञापन एजेंसी सेपिएन्ट नित्रो के स्ट्रेटेजिक हेड रोहिताश श्रीवास्तव ने एक बातचीत में बताया था कि रजनीकांत अंडरवियर और जूतों के विज्ञापन करने को रेडी नहीं हुए। क्योंकि उनका मानना है कि उनके प्रशंसक उनसे कभी यह अपेक्षा नहीं रखते हैं कि वे उन्हें बताएं कि उन्हें क्या पहना या खाना-पीना चाहिए।
रिपोर्ट्स के अनुसार, रजनीकांत को एक कोला ब्रांड ने 2 करोड़ रुपए की डील ऑफर की थी। हालांकि, इसके लिए उनका तैयार होना तो दूर, उन्होंने कंपनी के
एग्जिक्यूटिव से मिलने तक से मना कर दिया था।
सवाल वही खड़ा होता है कि रजनीकांत विज्ञापनों में काम क्यों नहीं करते? इसका जवाब एक ऐड फिल्म्स और टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी के सीनियर एग्जिक्यूटिव थेरॉन कारमेन ने एक बातचीत में दिया था। थेरॉन के मुताबिक़, रजनीकांत के फैन्स उन्हें भगवान की तरह मानते हैं।
बकौल थेरॉन, "क्या आपने कभी भगवान को कोक बेचते हुए देखा है? यह एक तरीके से उनकी ईमानदारी को दिखाता है। इसका एक दूसरा पहलू भी है। जब किसी ब्रांड के उत्पाद में किसी तरह की गड़बड़ी निकलती है तो लोग उसे प्रमोट करने वाले सेलेब को निशाना बनाते हैं। शायद इस वजह से भी रजनीकांत खुद को विज्ञापनों से दूर रखना पसंद करते हैं। क्योंकि यह कोई नहीं समझना चाहता कि कोई ब्रांड अपने वादे पर कितना खरा उतरता है, उस पर सेलिब्रिटीज का कोई कंट्रोल नहीं होता है।
अगर फिल्मों के लिए रजनीकांत की फीस की बात करें तो पिछले 15 साल में यह 6 गुना बढ़ गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 2007 में जहां फिल्म 'शिवाजी : द बॉस' के लिए उन्हें लगभग 26 करोड़ रुपए मिले थे तो वहीं, अपकमिंग फिल्म 'जेलर' के लिए उनकी फीस लगभग 150 करोड़ रुपए बताई जा रही है। वे देश के सबसे महंगे अभिनेता हैं।
और पढ़ें...
200 करोड़ क्लब के 'सुल्तान' हैं सलमान खान, इन 10 स्टार्स दीं ऐसी सबसे ज्यादा फ़िल्में
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने बताई फिल्मों के फेल होने की वजह, बोले- 100 करोड़ की फीस लेने वाले ही...
साड़ी पहनकर फंसी उर्फी जावेद, बार-बार परेशान होते देख लोग बोले- अरे मोरी मैया...ये का देख लियो
200 करोड़ कमाने वाली अजय देवगन की चौथी फिल्म बनी 'Drishyam 2', इस साल की ऐसी 5वीं मूवी