- Home
- Entertainment
- South Cinema
- PS1: इन 10 फिल्मों ने पहले दिन ही तोड़े कमाई के रिकॉर्ड, बॉलीवुड की सिर्फ एक, वह भी सबसे नीचे
PS1: इन 10 फिल्मों ने पहले दिन ही तोड़े कमाई के रिकॉर्ड, बॉलीवुड की सिर्फ एक, वह भी सबसे नीचे
एंटरटेनमेंट डेस्क. चियान विक्रम (Chiyaan Vikram) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) स्टारर फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन-1' (Ponniyin Selvan-1) बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर जबर्दस्त कमाई कर रही है। मणि रत्नम (Mani Ratnam) के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दो दिन में वर्ल्डवाइड 150 करोड़ रुप्प्ये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इतनी शानदार कमाई करने के बावजूद भी फिल्म वर्ल्डवाइड ओपनिंग कलेक्शन के मामले में 8 इंडियन फिल्मों से पीछे है। वर्ल्डवाइड सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्मों की टॉप 10 इंडियन फिल्मों में बॉलीवुड की सिर्फ एक फिल्म है और वह भी आखिरी पायदान पर है। आइए आपको बताते हैं उन 10 इंडियन फिल्मों के बारे में, जिनकी पहले दिन वर्ल्डवाइड बॉक्सऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई रही...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
लिस्ट में पहले नंबर पर एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी 'RRR' है। राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर यह फिल्म 24 मार्च 2022 को रिलीज हुई थी और इसने वर्ल्डवाइड पहले दिन लगभग 222 करोड़ रुपए कमाए थे।
प्रभास और राणा दग्गुबती अभिनीत 'बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन' सूची में दूसरे स्थान पर है। एसएस राजामौली निर्देशित इस फिल्म ने दुनियाभर में पहले दिन लगभग 213 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म 28 अप्रैल 2017 को रिलीज हुई थी।
वर्ल्डवाइड पहले दिन तकरीबन 165 करोड़ रुपए का कलेक्शन के साथ 'KGF Chapter 2' तीसरे पायदान पर है। 14 अप्रैल 2022 को रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है और रॉकस्टार यश इसके लीड हीरो हैं।
30 अगस्त 2019 को रिलीज हुई फिल्म 'साहो' ने वर्ल्डवाइड पहले दिन करीब 124 करोड़ रुपए कमाए थे। सुजीत के डायरेक्शन वाली इस फिल्म के हीरो प्रभास हैं और यह इस सूची में चौथे नंबर पर हैं।
एस. शंकर के निर्देशन वाली फिल्म '2.0' लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड करीब 105.5 करोड़ रुपए कमाए थे।फिल्म 29 नवम्बर 2018 को सिनेमाघरों में आई थी।
रजनीकांत स्टारर 'काबाली' ने दुनियाभर में पहले दिन करीब 90 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। पीए. रंजीत के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म लिस्ट में 6ठे नंबर है। फिल्म 22 जुलाई 2016 को रिलीज हुई थी।
सूची में 7वें नंबर पर विजय स्टारर 'बीस्ट' है, जिसका निर्देशन नेलशन दिलीपकुमार ने किया है।19 अगस्त 2022 को रिलीज हुई इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन लगभग 87.1 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' दुनियाभर में फर्स्ट डे लगभग 85.3 करोड़ रुपए की कमाई के साथ 8वें नंबर पर है। फिल्म का डायरेक्शन सुरेन्द्र रेड्डी का है, जबकि चिरंजीवी, अमिताभ बच्चन और सुदीप कीई इसमें अहम भूमिका है। फिल्म 2 अक्टूबर 2019 को रिलीज हुई थी।
9वें स्थान पर 'पोन्नियिन सेल्वन-1' है, जिसने पहले दिन दुनियाभर में करीब 81.3 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। मणि रत्नम के डायरेक्शन और चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय, कार्थी और तृषा कृष्णन जैसे स्टार्स वाली यह फिल्म 30 सितम्बर को रिलीज हुई है।
विजय कृष्ण आचार्य के डायरेक्शन में बनी अमिताभ बच्चन और आमिर खान स्टारर 'ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तां' इस लिस्ट में 10वें स्थान पर है और टॉप 10 में बॉलीवुड की इकलौती फिल्म है। 8 नवम्बर 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन लगभग 76.2 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
नोट : सभी आंकड़े IMDB की रिपोर्ट्स के आधार पर।
और पढ़ें...
जिंदगी की जंग लड़ रही 'मेरे साईं' की एक्ट्रेस, परिवार की चिंता- इलाज का खर्च कैसे जुटाएंगे?