- Home
- Entertainment
- South Cinema
- महल जैसे घर में रहती हैं नयनतारा, शादी के 4 महीने के बाद ही बन गई थी मां
महल जैसे घर में रहती हैं नयनतारा, शादी के 4 महीने के बाद ही बन गई थी मां
एंटरटेनमेंट डेस्क, Nayantara lives in a palace like house became a mother only after 4 months of marriage : नयनतारा के बारे में सबसे हालिया रिपोर्टों से पता चलता है कि लेडी सुपरस्टार चेन्नई में अपने पोएस गार्डन हाउस के इंटीरियर पर जमकर खर्च कर रही है। इस आलीशान घर की खास बात यह है कि इसी कॉलोनी में सुपरस्टार रजनीकांत ( Rajinikanth) रहते हैं। मीडिया की खबरों के मुताबिक नयनतारा ने अपने पति विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) को ये शादी के तोहफे के तौर पर गिफ्ट किया था। देखें इस बेहद आलीशान बंगले में क्या है खास....
- FB
- TW
- Linkdin
)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नयनतारा ने विग्नेश के लिए 20 करोड़ रुपये का बंगला खरीदा है। ये किसी महल से कम नहीं है। कथित तौरपर इसका अकेला बाथरूम 4 बीएचके बंगला के बराबर है।
मीडिया के रिपोर्टों के मुताबिक गॉडफादर की एक्ट्रेस ने तकरीबन 16 हजार वर्ग फुट का बंगला बनवाया है। ये घर बिल्कुल राजमहल जैसा ही दिखता है। ऐसा कहा जा रहा है कि महलनुमा घर में स्विमिंग पूल, थिएटर जिमखाना भी मौजूद है।
सूत्रों के मुताबिक यह घर विग्नेश के नाम पर रजिस्टर्ड है। नयनतारा ने विग्नेश की बहन ऐश्वर्या को 30 सोने के आभूषण भी दिए हैं। स्टार ने अपने करीबी परिवार को कई उपहार भी दिए।
वहीं नयनतारा के लिए विग्नेश ने सोने के लिए 2.5 से 3 करोड़ रुपये की ज्वेलरी गिफ्ट की है। इसके अलावा, विग्नेश ने नयनतारा को 5 करोड़ रुपये की हीरे की अंगूठी भी भेंट की थी।
विग्नेश शिवान और उनके परिवार को नयनतारा से कुछ लग्जीरियल गिफ्ट दिए हैं। ये शादी शाही अंदाज़ में संपन्न हुई थी।
नयनतारा और विग्नेश की शादी एक हाई-प्रोफाइल इवेंट था, जिसमें पॉलीटिशियन और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई सेलेब्रिटी मौजूद थे। एम. के. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के अलावा रजनीकांत, कमल हासन, चिरंजीवी, सूर्या, अजीत और कार्थी आमंत्रित लोगों में शामिल थे। सामंथा रुथ प्रभु और विजय सेतुपति भी इस शादी के गेस्ट बने थे। इस शादी के कुल 4महीने बाद नयनतारा ज़ुड़वा बच्चों की मां बन गई थी ।
शादी करने से पहले नयनतारा और विग्नेश ने छह साल तक डेट किया था, वहीं इस दंपत्ति ने खुलासा किया है, बहुत पहले ही रजिस्टडर्ड शादी कर चुके थे।
ये भी पढ़ें-
450 करोड़ रुपए में बन रही 'पुष्पा 2' की रिलीज डेट तय, जानिए कब आ रही है अल्लू अर्जुन की फिल्म?
सुहाना के स्टाइल पर भारी पड़े शाहरुख खान, कूल लुक यहां नजर आई बाप-बेटी की जोड़ी VIDEO
शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने ठुकराया करन जौहर का ऑफर, सामने आई चौंकाने वाली वजह
फेमस एक्ट्रेस को मल्टीपल कार्डियक अरेस्ट के बाद वेंटीलेटर पर किया शिफ्ट, हालत नाजुक