- Home
- Entertainment
- South Cinema
- तो क्या नागार्जुन की बहू ने अफेयर और बच्चा पैदा करने से बचने के लिए उठाया ऐसा कदम, इसलिए लिया तलाक
तो क्या नागार्जुन की बहू ने अफेयर और बच्चा पैदा करने से बचने के लिए उठाया ऐसा कदम, इसलिए लिया तलाक
मुंबई. साउथ फिल्म के सुपरस्टार नागार्जुन (Nagarjuna) की बहू सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने पित नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) से तलाक ले लिया है। पति से तलाक लेने के बाद से ही सामंथा सुर्खियों में बनीं हुई है। जब से उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि वे गाना चैतन्य अलग हो रही है तभी से लोग उनपर उंगली उठा रहे हैं और तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। कईयों का तो यह तक कहना है कि उन्होंने तलाक अफेयर्स और बच्चा पैदा करने से बचने के लिया है। इस तरह की बेतुकी अफवाहों पर विराम लगाने के लिए सामंथा ने अब खुद सामने आकर जवाब दिया है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर तक इन सबी अफवाहों को झूठा बताया। नीचे पढ़े आखिर किस तरह सामंथा रुथ प्रभु ने लोगों की बोलती बंद की...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों उनके खिलाफ उड़ अफवाहों से काफी परेशान है। उन्होंने बताया कि उनके बारे में जो कुछ भी बोला जा रहा है वो सब झूठ है। हालांकि, उन्होंने दुखी मन से यह भी कहा कि वे निगेटिवी को अपनी ऊपर हावी नहीं होने देगी।
उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा- व्यक्तिगत संकट में आप लोगों के भावनात्मक निवेश ने मुझे अभिभूत किया है। गहरी सहानुभूति, चिंता दिखाने और झूठी अफवाहों के आधार पर फैलाई जा रही कहानियों को लेकर मेरा बचाव करने के लिए आप सभी का धन्यवाद।
उन्होंने आगे लिखा- तलाक अपने आप में एक बेहद दर्दनाक प्रक्रिया है। मुझे ठीक होने का समय तो दें। मुझेपर इस तरह पर्सनली अटैक करना मुझे तोड़ देना जैसा है। लेकिन मैं आपसे वादा करती हूं कि ये या फिर कोई भी मुझे कभी तोड़ने में सफल नहीं होगा।
इससे पहले सामंथा समाज के दोहरे मापदंड पर भी सवाल उठा चुकी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर कोट शेयर करते हुए लिखा था-औरतों से जुड़ा कोई भी मुद्दा या मामला हो, उसे नैतिक रूप से संदिग्ध ही माना जाता है। वहीं, पुरुषों द्वारा किए गए कामों पर नैतिक रूप से भी कोई सवाल नहीं उठाया जाता है।
समांथा और नागा चैतन्य की शादी 6 अक्टूबर, 2017 को गोवा में हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के बाद से समांथा ने अपना सरनेम अक्किनेनी कर लिया था। हालांकि, अलग होने की खबरों के बीच ही समांथा ने अपने ट्विटर हैंडल से अक्किनेनी हटाकर एक बार फिर अपना नाम समांथा रूथ प्रभु कर लिया था।
बता दें कि तलाक के बाद नागा चैतन्य की ओर से की गई 200 करोड़ रुपए के गुजारे भत्ते की पेशकश को भी सामंथा ने ठुकरा दिया था। वो अपने रिश्ते को खत्म करने के लिए एक पैसा भी नहीं चाहती थीं।
नागार्जुन ने बेटे नागा चैतन्य और बहू सामंथा के तलाक की खबर पर अफसोस जताया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था- समांथा और नागा के बीच जो कुछ भी हुआ वो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। पति और पत्नी का मामला बेहद निजी होता है। दोनों मेरे बेहद खास हैं। मेरी फैमिली समांथा के साथ गुजारे पलों को हमेशा याद करेगी और वो हमारे लिए हरदम खास रहेगी।
वहीं, समांथा के इस फैसले से न सिर्फ ससुरालवाले बल्कि मायके वाले भी बेहद दुखी हैं। खासकर समांथा के पिता जोसफ प्रभु का कहना है जब उन्होंने अपनी बेटी की शादी टूटने की खबर सुनी तो उनकी आंखों के सामने अंधेरा छा गया। उन्होंने समांथा को ये समझाने की काफी कोशिश की कि वो तलाक के फैसले पर दोबारा से विचार करे।
ये भी पढ़े- जेल में कुछ यूं कटी आर्यन खान की पहली रात, पकवान खाने वाले को मिली दाल-रोटी, कैदियों संग शेयर करना पड़ा कंबल
ये भी पढ़े- इधर बेटे आर्यन खान को हुआ जेल उधर फूट-फूटकर रोई मां गौरी खान, बहन सुहाना के भी नहीं रूक रहे आंसू
ये भी पढ़े- करीना कपूर सबके सामने जैकेट की चेन खोले घूमती नजर आई, बिना मेकअप और चेहरे पर दिखी इतनी झर्रियां
ये भी पढ़े- TV पर 'सूर्यवंशम' देख क्या आप भी आ चुके हैं तंग, जान लीजिए बार-बार क्यों दिखाई जाती है अमिताभ की ये फिल्म
ये भी पढ़े- चूल्हे पर रोटियां सेंकती दिखी सैफ की बेटी, खुले बाल और सूट में लोगों को पसंद आ रहा सारा का देसी अंदाज
ये भी पढ़े- क्या सैफ अली खान के घर चल रही रुपए-पैसों को लेकर तनातनी, करीना के पति ने मां को लेकर किया बड़ा खुलासा
ये भी पढ़े- जानवरों की तरह पिटाई और जबरदस्ती Sex करता था पति, फिर इस हीरोइन ने उठाया खौफनाक कदम, इसलिए फेल रहा करियर