- Home
- Entertainment
- South Cinema
- हाथ जोड़े, पैर पड़े, मिन्नतें की फिर नहीं रूका पति का जुल्म तो सिंगर ने फंदे पर लटककर दे दी जान
हाथ जोड़े, पैर पड़े, मिन्नतें की फिर नहीं रूका पति का जुल्म तो सिंगर ने फंदे पर लटककर दे दी जान
मुंबई/बेंगलुरु. बीते दिनों पति की मारपीट और ससुरालवालों की प्रताड़ना से तंग आकर 27 साल की कन्नड़ सिंगर सुष्मिता ने सुसाइड कर लिया। सुष्मिता ने अपनी मां के घर में फंदे से लटकर आत्महत्या की। उन्होंने फांसी लगाने से पहले अपनी मां को व्हाट्स ऐप पर वॉइस मैसेज भेजा। इस मैसेज में सुष्मिता ने लिखा- पति को मत छोड़ना।
| Updated : Feb 22 2020, 10:06 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
)
खबरों की मानें तो सुष्मिता ने अपने पति की प्रताड़ना से तंग आकर ऐसा कदम उठाया। अन्नपूर्णेश्वरी नगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है, लेकिन आरोपी शरत फरार बताया जा रहा है और पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। सुष्मिता की शादी शरत कुमार से हुई थी, जोकि एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था।
25
सुष्मिता ने खुदकुशी करने के पहले अपनी मां को वॉइस मैसेज भेजा, जिसमें उन्होंने कहा, 'उसे (पति को) मत छोड़ना। मुझे माफ कर दो। मुझे प्रताड़ित न करने के लिए मैंने उससे लाख मिन्नतें कीं, लेकिन वह माना ही नहीं। शायद मैं अपने ही कर्मों के लिए सजा भुगत रही हूं।'
35
सुष्मिता ने अपने मैसेज में अपनी शादी में चली आ रही परेशानियों को व्यक्त किया। उन्होंने कहा, 'मैंने इसके बारे में किसी को नहीं बताया। मेरे पति ने मुझे एक शब्द बोलने की अनुमति नहीं दी। हमेशा वह मुझ पर चिल्लाता था, और मुझे घर छोड़ जाने के लिए कहता था। मैं उसके घर में नहीं मरना चाहती, मैं अपने जीवन को अपने स्थान पर समाप्त करना चाहती हूं।'
45
परिवार की चिंता करते हुए सुष्मिता ने मां के लिए कहा, 'अम्मा, मैं आपको बहुत याद करती हूं। मुझे पता है कि मेरा छोटा भाई सचिन आपकी देखभाल कर सकता है। मेरा अंतिम संस्कार मेरे मूल निवास पर करें।'
55
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिंगर ने रविवार रात खुदकुशी की। करीब डेढ़ साल पहले शरत कुमार से उनकी शादी हुई थी। कुछ समय बाद दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए। उन्होंने श्रीसमान्य और हालू ठुप्पा जैसी कन्नड़ फिल्मों में गाने गाए थे। पुलिस ने सोमवार को बताया कि उनकी मां ने आरोप लगाया है कि दहेज उत्पीड़न के कारण उनकी बेटी ने खुदखुशी जैसा कदम उठाया।