- Home
- Entertainment
- South Cinema
- कभी समुद्र की लहरों पर तो कभी पेड़ पर चढ़ बैठी सिंघम की हीरोइन, मालदीव में कर रही वेकेशन एन्जॉय
कभी समुद्र की लहरों पर तो कभी पेड़ पर चढ़ बैठी सिंघम की हीरोइन, मालदीव में कर रही वेकेशन एन्जॉय
मुंबई. अजय देवगन के साथ फिल्म 'सिंघम' में काम करने वाली एक्ट्रेस काजल अग्रवाल इन दिनों मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर छुट्टियां मनाते कई फोटोज शेयर की है। काजल कभी फ्लोटिंग बलून पर बैठकर समुद्र की लहरों का आनंद लेती नजर आ रही है तो कभी पेड़ पर चढ़कर मस्ती करती दिखीं। एक फोटो शेयर कर काजल ने कैप्शन लिखा- Zoom in to see what made my soul truly happy!#chasingdolphins ! Witnessed schools of adorable ones playing gleefully besides our speed boat. वे यहां फ्रेंड्स के साथ नहीं बल्कि फैमिली के साथ यहां छुट्टियां मना रही है। बता दें कि काजल ने बॉलीवुड के साथ ही साउथ की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।
| Updated : Dec 26 2019, 09:53 AM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
)
काजल इन दिनों फिल्म इंडियन 2 की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में वह साउथ के सुपरस्टार कमल हासन के साथ नजर आएंगी। फिल्म अगले साल रिलीज होगी। शूटिंग से टाइम निकालकर काजल वेकेशन मनाने पहुंची हैं।
27
फ्लोटिंग बलून पर बैठकर समुद्र की लहरों पर मस्ती करतीं काजल।
37
वेकेशन पर मस्ती के मूड में काजल।
47
काजल ने बहन के साथ वाली फोटो शेयर कर उसके लिए इमोशनल मैसेज लिखा। उन्होंने लिखा- More than a forever friend. Joy to the heart and love without end !
57
2004 में काजल अग्रवाल बॉलीवुड में फिल्म क्यूं हो गया ना से डेब्यू किया था।
67
समुद्र किनारे पेड़ पर आराम करतीं काजल।
77
पूल साइड बिकिनी में काजल अग्रवाल।