- Home
- Entertainment
- South Cinema
- HBD Ramya Krishnan : राम्या कृष्णन ने शिवगामी के रोल को कर दिया अमर, श्रीदेवी ने मांगी थी 6 करोड़ फीस
HBD Ramya Krishnan : राम्या कृष्णन ने शिवगामी के रोल को कर दिया अमर, श्रीदेवी ने मांगी थी 6 करोड़ फीस
एंटरटेनमेंट डेस्क, Ramya Krishnan created history in the role of Sivagami : एसएस राजामौली ( SS Rajamouli) की फिल्म बाहुबली ( Bahubali) के पार्ट-1 और पार्ट-2 ने सबका दिल जीत लिया। इस फिल्म के हर किरदार को खूब पसंद किया गया और हर कोई अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहा है। इन्हीं में से एक हैं राम्या कृष्णन ( Ramya Krishnan ) जिन्होंने फिल्म में शिवगामी का किरदार निभाया था । रम्या की एक्टिंग और कैरेक्टर दोनों को काफी पसंद किया गया था, आज यानि 15 सितंबर को राम्या का जन्मदिन हैं। बर्थडे पर देखिए उनके बारे में अहम जानकारी...
- FB
- TW
- Linkdin
)
राम्या कृष्णन ( Ramya Krishnan )राम्या कृष्णन ( Ramya Krishnan ) का जन्म 15 सितंबर 1970 को चेन्नई में हुआ था। राम्या साउथ के साथ हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
राम्या कृष्णन ने अपने करियर की शुरुआत 14 साल की उम्र में तमिल फिल्म वेल्लई मनसु से की थी। साउथ में धूम मचाने के बाद राम्या ने बॉलीवुड में कदम रखा।
राम्या के लिए फिल्म बाहुबली उन्हें एक अलग पहचान देने में सफल रही थी। ये कम लोग जानते हैं कि यह रोल राम्या से पहले श्री देवी को ऑफर किया गया था।
श्रीदेवी ने इस फिल्म के लिए इतनी फीस मांगी कि उसे फिल्म मेकर ने इंकार कर दिया था। रिपोर्ट्स की माने तो श्रीदेवी ने फिल्म के लिए 6 करोड़ की फीस मांगी थी।
बाहुबली फिल्म का बजट पहले से ही काफी ज्यादा था, जिसके चलते डायरेक्टर ने इसे और न बढ़ाने का फैसला करते हुए राम्या को साइन किया था। यह फिल्म राम्या के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई।
राम्या ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत यश चोपड़ा की फिल्म परंपरा से की थी। इसके बाद वह खलनायक, चाहत, बनारसी बाबू और बड़े मियां छोटे मियां ( Khalnayak, Chahat, Banarasi Babu and Bade Miyan Chote Miyan) जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आईं।
रिपोर्ट्स की मानें तो राम्या अब तक 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वह साउथ के टीवी चैनलों का भी चर्चित चेहरा हैं।
ये भी पढ़ें -
'तारक मेहता..' में वापस नहीं आएंगी दिशा वकानी पर जल्द होगी 'दयाबेन' की वापसी, जानिए कैसे
Taarak Mehta : नए मेहता साहब के आते ही शैलेश लोढ़ा ने लिखा कुछ ऐसा कि लोग पूछने लगे सवाल
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में नए तारक मेहता की एंट्री पर भड़के लोग, बोले- बंद कर दो शो
क्या Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah को मिल गया शैलेष लोढ़ा का रिप्लेसमेंट, सामने आया इस एक्टर का नाम