MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • Entertainment
  • South Cinema
  • अरबपति बिजनेसमैन की पोती है चिरंजीवी की बहू, फिल्मों के अलावा इन चीजों से तगड़ी कमाई करता है बेटा

अरबपति बिजनेसमैन की पोती है चिरंजीवी की बहू, फिल्मों के अलावा इन चीजों से तगड़ी कमाई करता है बेटा

मुंबई/हैदराबाद। साउथ फिल्मों के सुपरस्टार और चिरंजीवी (Chiranjeevi) के बेटे रामचरण तेजा (Ram charan Teja) 36 साल के हो गए हैं। 27 मार्च, 1985 को हैदराबाद में जन्मे रामचरण ने करियर की शुरुआत 2007 में आई फिल्म 'चिरुथा' से की थी। तब से अब तक 14 साल के करियर में उन्होंने कुल 15 फिल्मों में काम किया है। हालांकि बावजूद इसके रामचरण करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। रामचरण तेजा एक फिल्म के लिए करीब 12 से 15 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। वहीं उनकी पत्नी उपासना अरबपति बिजनेसमैन की पोती हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 27 2021, 12:09 PM
3 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
19
Asianet Image

रामचरण तेजा ने 14 जून, 2012 को अपोलो हॉस्पिटल्स के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन प्रताप सी. रेड्डी की पोती उपासना कमिनेनी से शादी की। अपोलो हॉस्पिटल्स के देशभर में कई मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल हैं। इसके अलावा भी उनके कई बिजनेस हैं।

29
Asianet Image

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रामचरण तेजा 175 मिलियन डॉलर यानी करीब 1292 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। उनकी कमाई का जरिया सिर्फ फिल्में ही नहीं, बल्कि दूसरे सोर्सेज भी हैं। राम चरण की इनकम के मुख्य सोर्स एयरलाइन कंपनी, पोलो राइडिंग क्लब, Obstacle रनिंग सीरीज, डेविल्स सर्किट, कोनिडेला प्रोडक्शन कंपनी और मां टीवी में शेयर्स शामिल हैं।
 

39
Asianet Image

रामचरण ट्रूजेट एयरलाइन के डायरेक्टर हैं। उन्होंने इसकी शुरुआत 2013 में की थी। इसका हेडक्वार्टर हैदराबाद में है। ये एयरलाइन साउथ के अलावा महाराष्ट्र और गोवा में भी सर्विस प्रोवाइड करवाती है।

49
Asianet Image

रामचरण साउथ में कई पॉपुलर ब्रांड्स के विज्ञापन करते हैं। इनमें पेप्सी, टाटा डोकोमो, वोलाना और अपोलो जियो जैसी कंपनियां हैं। रामचरण की ब्रांड एंडोर्समेंट फीस करीब 1.8 करोड़ रुपए है। इसके साथ ही उन्होंने करीब 150 करोड़ रुपए का पर्सनल इन्वेस्टमेंट भी कर रखा है।

59
Asianet Image

रामचरण लग्जरी कारों के शौकीन हैं। उनके कलेक्शन में दुनिया की सबसे बेहतरीन कारों में शुमार एस्टन मार्टिन (5.8 करोड़) के अलावा BMW-7 सीरिज (1.32 करोड़), मर्सडीज बेंज एस क्लास (2.73 करोड़), रेंज रोवर वोग (3.5 करोड़) जैसी लग्जरी कारें शामिल हैं। इन गाड़ियों की कीमत 13 करोड़ से भी ज्यादा है।

69
Asianet Image

रामचरण ने फरवरी, 2019 में हैदराबाद के सबसे पॉश इलाके जुबली हिल्स में एक नया घर खरीदा है। इस घर की कीमत करीब 38 करोड़ रुपए है। बता दें कि रामचरण के पास पहले से ही एक आलीशान घर है, जिसकी कीमत 100 करोड़ के आसपास है। इसमें वर्ल्ड क्लास एमेनिटीज मौजूद हैं। घर की दीवारों को महंगी पेंटिंग्स से सजाया गया है।

79
Asianet Image

रामचरण की गिनती साउथ के सुपर स्टार्स में होती है, लेकिन उन्होंने बॉलीवुड की एक ही फिल्म की है। अमिताभ बच्चन की सुपरहिट 'जंजीर' की रिमेक पर इसी नाम से 2013 में बनी फिल्म में रामचरण ने प्रियंका चोपड़ा के साथ काम किया था। फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप रही थी। इसके बाद वो किसी और बॉलीवुड फिल्म में नजर नहीं आए।

89
Asianet Image

रामचरण ने 'मगधीरा' (2009), 'ऑरेंज' (2010), 'नायक' (2013), 'येवदु' (2014), ध्रुव (2016), रंगस्थलम (2018), विनय विधेया रामा (2019) जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। रामचरण जल्द ही बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म RRR में नजर आएंगे। इसके अलावा वो एक फिल्म आचार्य को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। 

99
Asianet Image

शादी के दौरान पत्नी उपासना के साथ रामचरण तेजा।

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories