- Home
- Entertainment
- South Cinema
- बर्थ डे गर्ल कीर्ति सुरेश का सेक्सी लुक देखकर हो जाएंगे दंग, देखें 8 हॉट और बोल्ड तस्वीरें
बर्थ डे गर्ल कीर्ति सुरेश का सेक्सी लुक देखकर हो जाएंगे दंग, देखें 8 हॉट और बोल्ड तस्वीरें
एंटरटेनमेंट डेस्क, Birthday girl Keerthy Suresh hot and bold pictures : राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश आज 30 साल की हो गई हैं। उन्हें देश की सबसे टेलेंटिड एक्ट्रेस में शुमार किया जाता है। वे तमिल और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में काम करती हैं। इन दो फिल्म इंडस्ट्री के अलावा, कीर्ति ने मलयालम फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। वैसे एक्टिंग उनके खून में हैं। कीर्ति के पिता सुरेश कुमार फिल्म मेकर हैं, वहीं उनकी मां मेनका एक फेमस एक्ट्रेस रह चुकी हैं। आज यानि 17 अक्टूबर को जन्मदिन पर देखें कीर्ति की ज़बरदस्त ग्लैमरस तस्वीरें...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
कीर्ति सुरेश, 'रिंग मास्टर', 'रेमो', 'नेनु लोकल', 'महानती', 'सरकार' और 'सरकारू वारी पाटा' ( Ring Master’, ‘Remo’, ‘Nenu Local’, ‘Mahanati’, ‘Sarkar’, and ‘Sarkaru Vaari Paata) सहित कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रही हैं।
कीर्ति ने एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में शुरुआत की थी, कीर्ति ने बहुत कम उम्र में मलयालम फिल्मों 'पायलट', 'अचनेनेनिककिष्टम' और 'कुबेरन' ( Pilots, Achaneyanenikkishtam, Kuberan) में एक्टिंग का जौहर दिखाया है।
कीर्ति सुरेश जैसे - जैसे बड़ी हुईं, उनका खूबसूरती और ग्लैमर बढ़ताचला गया । एक लीड एक्ट्रेस के तौर पर उनके एक्टिंग की शुरुआत प्रियदर्शन की हॉरर फिल्म 'गीतांजलि' से हुई। कीर्ति तब भी कॉलेज में थी जब उसने अपने सेमेस्टर ब्रेक के दौरान फिल्म की शूटिंग की थी ।
फैशन डिजाइनिंग में डिग्री :
कीर्ति सुरेश को आमतौर पर एक एक्ट्रेस के तौर पर ही लोग जानते हैं। हालांकि कीर्ति ने फैशन डिजाइनर की डिग्री भी ली है।
साउथ एक्ट्रेस ने चेन्नई की पर्ल अकादमी से फैशन डिजाइन में अपनी डिग्री पूरी की, इसके बाद स्कॉटलैंड में चार महीने का डिजाइनिंग प्रोग्राम और लंदन में दो महीने की इंटर्नशिप पूरी की है।
कीर्ति सुरेश की वेजेटैरियन हैं। वे केवल शाकाहारी भोजन ही पसंद करती हैं। वो फिटनेस क्रीक हैं। कीर्ति स्वस्थ रहना जानती हैं। विजी शूटिंग शेड्यूल के बावजूद वे रेग्युलर एक्सरसाइज़ भी करती हैं।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता :
नाग अश्विन की फिल्म 'महानती' में सावित्री का कैरेक्टर प्ले करने के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जा चुका है। इतनी कम उम्र में चुनिंदा एक्ट्रेस को ही ये उपलब्धि हासिल हुई है।
बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस ने पहले ही अपनी योग्यता साबित कर दी है। इसके अलावा उन्हें कई अन्य पुरस्कार भी मिल चुके हैं।.
ये भी पढ़ें-
स्मिता पाटिल ने बाथरूम में कराया था फिल्म के लिए मेकअप, दूरदर्शन पर करती थी न्यूज रीडिंग
हंसिका मोटवानी की शादी की डेट फिक्स, 450 साल पुराने किले में लेंगी सात फेरे
वैशाली ठक्कर ने सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी को बताया था मर्डर, अब वैसे ही लटकी मिली
शाहरूख खान फैमिली ने की Taekwondo Competition में एंट्री, सैफ अली, करीना कपूर भी पहुंचे