- Home
- Entertainment
- South Cinema
- अनुष्का शेट्टी से नागार्जुन की बहू तक, बिन मेकअप ऐसी दिखती हैं साउथ की ये 8 खूबसूरत हीरोइन
अनुष्का शेट्टी से नागार्जुन की बहू तक, बिन मेकअप ऐसी दिखती हैं साउथ की ये 8 खूबसूरत हीरोइन
मुंबई/हैदराबाद। बाहुबली की 'देवसेना' और साउथ फिल्मों की सुपरस्टार अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) 39 साल की होने वाली हैं। 7 नवंबर, 1981 को कर्नाटक के मेंगलुरू में जन्मीं अनुष्का का रियल नेम स्वीटी है। बता दें कि अनुष्का नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आती हैं। उनकी फैमिली में कोई भी फिल्मों में नहीं रहा। अनुष्का खुद फिल्मों में आने से पहले भरत ठाकुर के अंडर में योगा इंस्ट्रक्टर का काम करती थीं। इसी बीच उन पर एक डायरेक्टर की नजर पड़ी और उन्होंने अनुष्का को फिल्म ऑफर कर दी। वैसे तो आपने साउथ की एक्ट्रेसेस के ग्लैमरस फोटो खूब देखें होंगे, लेकिन कभी बिना मेकअप के उनके फोटो देखें हैं। इस पैकेज में हम दिखा रहे हैं साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेसेस के बिन मेकअप फोटोज।
- FB
- TW
- Linkdin
)
अनुष्का शेट्टी :
अनुष्का ने 2005 में तेलुगु फिल्म 'सुपर' से डेब्यू किया था। हालांकि, उन्हें साउथ में पहचान 2006 में आई फिल्म 'विक्रमरकुडु' से मिली। उन्होंने डॉन' (2007), 'किंग' (2008), 'शौर्यम' (2008), 'बिल्ला' (2009), अरुंधति (2009), 'रगड़ा' (2010), वेदम (2010), वानम (2011), रुद्रमादेवी (2015) और सिंघम-2 जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
नयनतारा :
नयनतारा ने लक्ष्मी (2006), बॉडीगार्ड (2010), सिम्हा (2010), सुपर (2010), राजा-रानी (2013), इरू मुगन (2016) जैसी फिल्मों में का किया है।
काजल अग्रवाल :
काजल अग्रवाल ने मगधीरा (2009), डार्लिंग (2010), मिस्टर परफेक्ट (2011) जैसी कई सुपरहिट तमिल फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'सिंघम' में भी काम किया है। काजल ने हाल ही में गौतम किचलू से शादी की है।
नमिता :
नमिता ने 'सोंथम' (2002), चाणक्य (2005), कोवई ब्रदर्स (2006), बिल्ला (2207), इंद्रा (2008) जैसी कई फिल्मों में काम किया है।
समांथा अक्किनेनी :
समांथा रुथ प्रभु ने विन्नाईथांडी वारुवाया, डूकूडू (2011), नीथाने एन पूनवसंतम Ponvasantham (2012), अतारिंतिकी दारेदी (2013), मनम (2014), कत्थी (2014) जैसी हिट फिल्मों काम किया हैं।
तृषा कृष्णन :
तृषा कृष्णन ने 'मौनम पेसियाधे' (2002), सैमी (2003), घिली (2004), वर्षम (2004), पौर्नामी (2006), सरवन (2009) जैसी फिल्मों में काम किया।
श्रिया सरन :
श्रिया सरन ने मानम (2014), शिवाजी द बॉस (2007), छत्रपति (2005), तुझे मेरी कसम (2003), थोड़ा तुम बदलो थोड़ा हम (2004), बाबुल (2006), दृश्यम (2015) जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
स्नेहा उल्लाल :
स्नेहा उल्लाल ने Nenu Meeku Telusa...? (2008), सिम्हा (2010), देवी (2011), मोस्ट वेलकम (2012) जैसी कई साउथ इंडियन फिल्मों में काम कर चुकी हैं।