- Home
- Entertainment
- South Cinema
- पत्नी के साथ फिल्म देखने पहुंचा एक्टर, जब भीड़ में फंस गई वाइफ तो एक्टर ने ऐसे किया प्रोटेक्ट
पत्नी के साथ फिल्म देखने पहुंचा एक्टर, जब भीड़ में फंस गई वाइफ तो एक्टर ने ऐसे किया प्रोटेक्ट
मुंबई/हैदराबाद। साउथ के मोस्ट स्टाइलिश एक्टर अल्लु अर्जुन की फिल्म 'अला वैकुंठपुरमुलू' 12 जनवरी को रिलीज हुई। फिल्म में अल्लु के साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े भी हैं। रविवार को हैदराबाद में अल्लु अर्जुन पत्नी स्नेहा रेड्डी के साथ खुद अपनी फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने पहुंचे। इस दौरान अपने चहेते स्टार की एक झलक पाने के लिए सिनेमा हॉल के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा थी। ऐसे में अल्लु अर्जुन वाइफ स्नेहा को भीड़ से प्रोटेक्ट करते नजर आए। अल्लु ने वाइफ के कंधे पर हाथ रखा और उनके पीछे-पीछे किसी गार्ड की तरह चलते दिखे। बाद में अर्जुन ने पत्नी के साथ थिएटर में फिल्म देखी।
| Updated : Jan 16 2020, 01:00 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
16
)
अल्लू अर्जुन के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। इस फिल्म को अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ने प्रोड्यूस किया है। जबकि फिल्म का डायरेक्शन त्रिविक्रम ने किया है।
26
फिल्म में अल्लू अर्जुन बंटू के किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी बंटू और उनके पिता के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है। बंटू के पिता अपने बेटे को मनहूस समझते हैं और सोचते हैं कि उनके जीवन में जो कुछ भी गलत हो रहा है उसका जिम्मेदार बंटू है।
36
इसके बाद अल्लू पिता के तानों और जिंदगी के उतार-चढ़ाव से लड़ते हुए अपनी लाइफ में एक कामयाब बिजनेसमैन बनता है। इसी दौरान कहानी में नया मोड़ तब आता है, जब बंटू की लाइफ में एंट्री लेती हैं अमूल्या यानी कि पूजा हेगड़े।
46
बता दें कि अल्लु अर्जुन की फिल्म 'अला वैकुंठपुरमुलू' अमेरिका में जहां एक दिन पहले यानी 11 जनवरी को रिलीज हुई, वहीं जापान में इसे 12 जनवरी को रिलीज किया गया।
56
पत्नी स्नेहा, बेटे अल्लु अयान और बेटी अल्लु अरहा के साथ अल्लु अर्जुन।
66
पत्नी स्नेहा रेड्डी के साथ अल्लु अर्जुन।