- Home
- Entertainment
- South Cinema
- Allu Arjun ने बेटी के बर्थडे पर शेयर की खूबसूरत तस्वीर, पत्नी ने भी यूं सेलिब्रेट किया Arha का जन्मदिन
Allu Arjun ने बेटी के बर्थडे पर शेयर की खूबसूरत तस्वीर, पत्नी ने भी यूं सेलिब्रेट किया Arha का जन्मदिन
मुंबई। साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की बेटी अल्लू अरहा (Allu Arha) 5 साल की हो गई हैं। इस मौके पर अल्लू अर्जुन ने 21 नवंबर को बेटी का बर्थडे सेलिब्रेट किया। अल्लू ने अपनी बेटी के साथ सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। एक फोटो में अल्लू और उनकी बेटी ब्लैक कलर के कपड़ों में बेहद खुश नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए अल्लू ने लिखा- हैप्पी बर्थडे माय लिटिल प्रिंसेस। मैं आपको बहुत प्यार करता हूं चिन्ना बेबी। आने वाला साल आपकी जिंदगी में ढेर सारे रंग, ड्राइंग और ट्रैवलिंग से भरा हो। अल्लू अर्जुन की पत्नी ने बेटी के साथ शेयर किया वीडियो..
- FB
- TW
- Linkdin
)
अल्लू अर्जुन के अलावा उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी ने भी बेटी के बर्थडे पर एक वीडियो शेयर करते हुए उसे शुभकामनाएं दीं। वीडियो में अरहा चेस चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतते हुए दिख रही हैं। वीडियो में अल्लू और उनकी पत्नी बेटी के मेडल जीतने पर उसके साथ फोटो खिंचाते नजर आ रहे हैं।
इसके अलावा स्नेहा रेड्डी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बेटी की केक कटिंग सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटो में अरहा के भाई अल्लू अयान भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि अल्लू अर्जुन के दो बच्चे हैं।
अल्लू अर्जुन और स्नेहा की मुलाकात एक शादी में हुई थी। अल्लू और स्नेहा ने उसी शादी में एक-दूसरे को अपने नंबर दिए और इसके बाद इनकी बातचीत शुरू हो गई। स्नेहा उस वक्त अपनी मास्टर्स की डिग्री पूरी कर अमेरिका से लौटी थीं, वहीं अल्लू अर्जुन भी तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में जाना-पहचाना नाम बन चुके थे।
इस मुलाकात के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया और अल्लू अर्जुन ने 6 मार्च, 2011 को हैदराबाद में स्नेहा रेड्डी से शादी कर सबको चौंका दिया। बता दें कि अल्लू पहली नजर में ही स्नेहा रेड्डी को अपना दिल दे बैठे थे।
अल्लु अर्जुन वेटरन एक्टर चिरंजीवी के भांजे हैं। उनकी मां निर्मला चिरंजीवी की बहन हैं। इस रिश्ते से अल्लु चिरंजीवी के बेटे रामचरण तेजा के भाई भी हैं। वहीं अल्लू अर्जुन की पत्नी स्नेहा रेड्डी हैदराबाद के मशहूर बिजनेसमैन की बेटी हैं।
8 अप्रैल, 1983 को चेन्नई में जन्में अल्लू ने करियर की शुरुआत 2003 में फिल्म 'गंगोत्री' से की थी, जो काफी सफल रही। 2016 में अल्लू अर्जुन एक मात्र ऐसे साउथ सुपरस्टार रहे, जिन्हें लोगों ने गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया।
अल्लु अर्जुन के करियर की बात करें तो उन्होंने 2003 में फिल्म गंगोत्री से डेब्यू किया। इसके बाद वो आर्या, बन्नी, हैप्पी, वेसमुडुरू, शंकरदादा जिंदाबाद, परुगु, आर्या 2, वरुडु, वेदम, ब्रदीनाथ, वैंकुंठपुरमुल्लू और पुष्पा जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। (फोटो : अल्लू अर्जुन की बेटी अल्लू अरहा)
ये भी पढ़ें -
Aarti Chabria Birthday: पहले से भी ज्यादा खूबसूरत हो गई है Akshay Kumar की ये एक्ट्रेस, 2 साल पहले बसा लिया घर
Tusshar Kapoor Birthday: तो क्या Kareena Kapoor के आशिक का रोल करते-करते सच में उन्हें चाहने लगा था ये हीरो
आखिर क्यों रात में सोने से पहले पत्नी Aishwarya Rai से माफी मांगते है Abhishek Bachchan, अजीब है वजह
बिना मेकअप और अजीबोगरीब हालत में नजर आई Malaika Arora, इधर पापा-चाची संग दिखी Karisma Kapoor
किसी को भनक लगे बिना 10 साल छोटे इस शख्स के साथ Preity Zinta ने रचाई थी शादी, अब ऐसे बनी मां