- Home
- Entertainment
- South Cinema
- Kantara : कांतारा के एक्टर, डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी ने की रजनीकांत से खास मुलाकात, देखें तस्वीरें
Kantara : कांतारा के एक्टर, डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी ने की रजनीकांत से खास मुलाकात, देखें तस्वीरें
एंटरटेनमेंट डेस्क, Rishabh Shetty special meeting with Rajinikanth : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के महान एक्टर रजनीकांत द्वारा ऋषभ शेट्टी-स्टारर 'कांतारा' की जमकर तारीफ की थी । रोबोट के एक्टर ने इसे “masterpiece” बताया था। वहीं इसके बाद कांताराके एक्टर-फिल्म निर्माता ने शनिवार को 'रजनीकांत' से उनके आवास पर मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ऋषभ शेट्टी ने रजनीकांत के साथ मुलाकात की कुछ तस्वीरें शेयर कीं है। एक तस्वीर में ऋषभ थलाइवर के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं। देखें इस मौके की तस्वीरें....
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
ऋषभ शेट्टी ने रजनीकांत के घर जाकर उनसे मुलाकात की है। इस मौके पर हिंदी फिल्म हम के को-स्टार को काले रंग की शर्ट और सफेद लुंगी पहने नज़र आए। वहीं रजनीकांत ने ऋषभ शेट्टी के घर आगमन पर उनका शॉल भेंट करके वेलकम किया । तस्वीर में दोनों एक्टर्स को आपस में हल्की-फुल्की बातचीत करके देखा गया ।
तस्वीरों को शेयर करते हुए, ऋषभ शेट्टी ने कन्नड़ में लिखा, जिसके मुताबिक : “यदि आप एक बार हमारी तारीफ करते हैं, तो हम आपकी सौ बार प्रशंसा करेंगे। धन्यवाद रजनीकांत सर, हमारी फिल्म 'कांतारा' के लिए आपकी सराहना के लिए हम हमेशा आभारी हैं।"
ऋषभ शेट्टी द्वारा अपने ट्विटर हैंडल पर तस्वीरें साझा करने के तुरंत बाद, फैंस ने भी उन्हें पोस्ट पर बधाई देना शुरू कर दिया। एक फैंस ने लिखा, "दुनिया को वैदिक हिंदू विरासत और संस्कृति की समृद्धि दिखाने के लिए लव यू सर।"
'कांतारा' में ऋषभ शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं, इसका निर्देशन और लेखन भी उन्होंने ही किया है। यह फिल्म होम्बले फिल्म्स द्वारा सपोर्टिंड है। यह मूल रूप से कन्नड़ में रिलीज़ हुई थी और हाल ही में इसे हिंदी में फिर से रिलीज़ किया गया था। फिल्म पहले ही बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है।
'कांतारा' जहां बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही है, वहीं शुक्रवार को फिल्म को बड़ा कानूनी झटका लगा है।
केरल की एक लोकल कोर्ट ने केरल के संगीत बैंड, 'थाइक्कुडम ब्रिज' ( Thaikkudam Bridge ) द्वारा दायर कॉपीराइट मुकदमे पर एक आदेश पारित किया, जिसमें आरोप लगाया गया था कि फिल्म का गीत 'वराह रूपम' ( Varaha Roopam) इसके मूल ट्रैक 'नवरसम' ( Navarasam) की कॉपी था, जिसे पांच साल पहले रिलीज़ किया गया था।
ये भी पढ़ें -
BOX OFFICE REPORT : कांतारा की ताबड़तोड़ कमाई जारी, 'राम सेतु' ने हर हर महादेव, 'थैंक गॉड' को छोड़ा बहुत पीछे
शूटिंग के लिए फिर गुलज़ार हुआ कश्मीर, जन्नत से जाने का मन नहीं करता : जरीना वहाब
Aditi Rao Hydari HBD : राजकुमारी होने के बावजूद आसान नहीं रही लाइफ, तलाक के बाद इस एक्टर के साथ जुड़ा
BOX OFFICE पर अजय देवगन की 8 फिल्मों का गदर, 2 की कमाई में बन जाए अक्षय कुमार की राम सेतु जैसी