- Home
- Lifestyle
- Relationship
- रिलेशनशिप में भूलकर भी नहीं कहें पार्टनर से यह पांच बातें, टूट सकता है आपका रिश्ता
रिलेशनशिप में भूलकर भी नहीं कहें पार्टनर से यह पांच बातें, टूट सकता है आपका रिश्ता
रिलेशनशिप डेस्क. जब हम गुस्से में होते हैं तो कई बातें ऐसी बोल जाते हैं जिससे सामने वाले को काफी दुख पहुंचता है। जब हम रिलेशनशिप (relationship) में होते हैं तो हंसी-मजाक के साथ-साथ झगड़े भी होते रहते हैं। पार्टनर से कभी-कभी ये झगड़े कई दिनों तक चलता है जिस कारण से आप गुस्से में आ जाते हैं और अपने पार्टनर को कई बातें बोल देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गुस्से में कही हुई बाते आपका रिश्ता बिगाड़ सकती है। यह रिश्ते में बिखराव (breakup) की वजह बन सकता है। हम आपको उन बातों के बारे में बता रहे हैं जो गुस्से में भी अपने पार्टनर को नहीं कहना चाहिए। आइए जानते हैं कौन सी हैं वो पांच बातें।
| Published : Oct 25 2021, 02:53 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
अपने किए काम को नहीं गिनाएं
जब भी पति और पत्नी के बीच झगड़ा होता है दोनों एक दूसरे को अपने-अपने किए गए काम के ताने मारते हैं लेकिन जब आप किसी के साथ रिलेशनशिप में होते हैं तो यह बात बड़ी हो जाती है। गुस्से में अक्सर पार्टनर अपने द्वारा किए गए कामों को गिनाने लगते हैं। ऐसा करना रिश्ते के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं होता। अगर आपने किसी के लिए कुछ किए और बाद में उसे सुना दिया तो उसका कोई अर्थ नहीं है।
इसे भी पढ़ें- पार्टनर के साथ रिश्ते को बिगाड़ देती हैं ये पांच बातें, कमी के बाद भी हम नहीं स्वीकार कर पाते हैं गलतियां
प्यार के लायक नहीं
गुस्से में पार्टनर एक-दूसरे को कई तरह की बात कहते हैं लेकिन कभी-कभी हम एक दूसरे के प्यार पर ही सवाल उठा देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब आप ऐसा करते हैं तो यह आपके रिश्ते के लिए खतरनाक होता है। गुस्से में हम अपने पार्टनर को कभी-कभी कह देते हैं कि वह आपके लायक नहीं है। यह बात उनके मन में बैठ गई तो यह आपके रिश्ते के लिए कितनी खराब होगी।
इसे भी पढ़ें- रिश्तों में आ गई हैं दूरियां तो इन तरीकों से पार्टनर को ले आएं अपने पास, इस बात का रखें खास ख्याल
हर बात में टोकना
कई कपल्स ऐसे होते हैं जो अपने पार्टनर को हर बात के लिए टोकते रहते हैं लगातार ऐसा करने से आपके रिश्ते में कड़बाहट आ सकती है। अपने पार्टनर को उतना ही मत टोकिए की आपका रिश्ता खराब हो जाए।
इसे भी पढे़ं- ये पांच चीजें बताती हैं की आप वन साइड रिलेशन में हैं, आपका साथी इन बातों को हमेशा करेगा नजरअंदाज
घटिया इंसान मैंने नहीं देखा
जिससे हम सबसे ज्यादा प्यार करते हैं, उसे हम कभी भी हर्ट नहीं करना चाहते हैं लेकिन रियल लाइफ में होता उसका उल्ट ही है। पार्टनर के लिए न केवल 'घटिया-बेहूदा' जैसे शब्द इस्तेमाल करना गलत है बल्कि यह भावना उन्हें काफी ठेस भी पहुंचाती है। भले ही आप कितने भी गुस्से में क्यों न हों लेकिन भावनाओं को समझाकर और सीधे अनुरोध करके भी अपने पार्टनर को उनकी गलती का एहसास करा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- पार्टनर के साथ रिश्ते को बिगाड़ देती हैं ये पांच बातें, कमी के बाद भी हम नहीं स्वीकार कर पाते हैं गलतियां
जिंदगी बर्बाद हो गई
मान लीजिए आपने सुबह ही अपने पार्टनर से प्यार भरे वादे किए हैं, लेकिन गुस्से में आपने उन्हें इतना भला-बुरा बोल दिया कि अब उन्हें आपकी सभी बातें झूठी लगने लगेंगी। हम किसी के विचारों, व्यवहारों या भावनाओं को नियंत्रित नहीं कर सकते हैं लेकिन हम चाहें तो खुद कंट्रोल कर सकते हैं क्योंकि कभी कभी हम कहते हैं कि तुम्हारे साथ मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई।
इसे भी पढे़ं- ये पांच चीजें बताती हैं की आप वन साइड रिलेशन में हैं, आपका साथी इन बातों को हमेशा करेगा नजरअंदाज