- Home
- Lifestyle
- Relationship
- दो लड़कों की शादी का रोमांटिक प्री-वेडिंग फोटोशूट वायरल, होगी मेहंदी, हल्दी की रस्में
दो लड़कों की शादी का रोमांटिक प्री-वेडिंग फोटोशूट वायरल, होगी मेहंदी, हल्दी की रस्में
केरल. वेडिंग सीजन चल रहा है ऐसे में सोशल मीडिया पर एक प्री-वेडिंग फोटोशूट जमकर वायरल हो गया। इस फोटोशूट की खासियत ये है कि ये समलैंगिक यानि गे कपल का फोटोशूट है जो शादी कर रहे हैं। केरला गे कपल फोटोशूट को देख कोई भी रोमांच से भर जाए दोनों साथ में बेहद प्यारे लग हैं उनका कहना है कि वे नॉर्मल लोगों की तरह शादी करना चाहते हैं तो दुनिया को देखना चाहिए कि गे कपल्स भी रोमांटिक फोटोशूट करा सकते हैं। आइए जानते हैं कौन हैं ये दोनों लड़के जो शादी की कसमें लेकर सात जन्मों के लिए एक दूसरे के होने वाले हैं..........
| Updated : Dec 13 2019, 12:58 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
112
)
दरअसल ये केरल के एक सेम-सेक्स कपल हैं जिन्होंने प्री-वेडिंग फोटोशूट करवाया है। फोटोग्राफर का नाम अनुश्री प्रकाश हैं जिन्होंने कपल की रोमांटिक और खुशमिजाज पोज क्लिक किए हैं।
212
32 साल के निवेद एंथॉनी चुल्लीकल और 27 साल के अब्दुल रहिम दोनों ही केरल से हैं। ये दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं।
312
शादी के बारे में बात करते हुए निवेद ने बताया, 'हमने कर दिखाया कि गे कपल के शूट्स भी बाकी कपल्स की तरह खूबसूरत और रोमांटिक हो सकते हैं। इन शूट्स में कुछ भी वल्गर नहीं।'
412
निवेद ने आगे कहा, 'हम बाकी नॉर्मल कपल्स की तरह अपनी शादी करना चाहते हैं, इसलिए हमने ये शूट करवाया, हमने हल्दी, संगीत, मेहंदी जैसे रस्मों का भी इंतज़ाम किया है।'
512
अब इस गे कपल का यह फोटोशूट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते दिख रहा है। लोग सपोर्ट करने के साथ-साथ हैरानी से भी इन तस्वीरों को देख रहे हैं।
612
जहां देश में अब तक समलैंगिकता और एलजीबीटी समुदाय को लेकर हौव्वा बना रहा है उन्हें नफरत और मजाक की नजरों से देखा जाता रहा है ऐसे में ये तस्वीरें और जज्बा रोमांचित करने देना वाला है।
712
दोनों कपल ने साथ में रोमांटिक पोज दिए और इन तस्वीरें ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है।
812
निवेद ने कहा, 'दुनिया के सामने अपने रिश्ते को लाना आसान नहीं था, क्योंकि हमारे देश में अपने प्यार का इज़हार करना मुश्किल खासतौर पर समलैंगिक लोगों के लिए।
912
निवेद कहते हैं जब आगे बढ़ने का फैसला कर लेगें तो आपको अच्छा महसूस होगा, जैसे कि ये फोटोशूट एक बानगी है।'
1012
बता दें, निवेद और अब्दुल की मुलाकात पांच साल पहले एक शादी में हुई थी। अब्दुल ने निवेद को प्रपोज़ किया।
1112
पहले इस कपल ने कनाडा या यूएस में शादी का प्लान बनाया लेकिन बाद शादी भारत में करने का फैसला किया है।
1212
कपल ने अपने फ्यूचर प्लानिंग भी शेयर की उन्होंने बताया कि वे बच्चों के लिए आईवीएफ तकनीक का सहारा लेंगे।