- Home
- Lifestyle
- Relationship
- बिना शादी के मां बन चुकी हैं इस क्रिकेटर की गर्लफ्रेंड, बोल्डनेस में बॉलीवुड अदाकारों को देती हैं मात
बिना शादी के मां बन चुकी हैं इस क्रिकेटर की गर्लफ्रेंड, बोल्डनेस में बॉलीवुड अदाकारों को देती हैं मात
रिलेशनशिप डेस्क. वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। कभी अपने शानदार क्रिकेट की वजह से तो कभी सिंगिग के कारण तो कभी अपने निजी लाइफ को लेकर। ड्वेन ब्रावो एक बेहतरीन सिंगर भी हैं। उनके कई गाने हैं जिन्हें लाखों व्यूज मिल चुके हैं। बिना शादी के ब्रावो की तीन संतान हैं। वर्तमान में वो जोसना गोंजाल्विस (Josanna Gonsalves) के साथ हैं। इनका एक बच्चा भी है। चलिए नीचे बताते हैं ड्वेन ब्रावो और जोसना की लव स्टोरी...
- FB
- TW
- Linkdin
)
जोसना गोंजाल्विस ड्वेन ब्रावो साल 2017 से डेट कर रहे हैं। जब ब्रावो का
रैजीना रमजीत से ब्रेकअप हुआ था तब दोनों एक दूसरे के करीब आए थे। जोसन्ना जिन्हें 'खिता' के नाम से जाना जाता है, एक पेशेवर शेफ हैं।
फ्रांस में इंटर्नशिप करने के बाद वो इटली में रह रही हैं। वहां से उन्होंने इटैलियन फ़ूड स्टाइल एजुकेशन (IFSE) में एक एंबेसडर कोर्स किया। इसके बाद अपनी कुकिंग आर्ट को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शेयर करती रहती हैं।
खिता और ब्रावो का एक बच्चा है, ड्वादे ब्रावो (Dwade Bravo) जो 5 साल का है। क्रिकेटर अपनी गर्लफ्रेंड और अपने बच्चों के साथ खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। दोनों पार्टनर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर खासकर अपने बच्चों की तस्वीरें शेयर कर खुलकर अपने प्यार का इजहार करते हैं।
ड्वेन ब्रावो का काफी लंबा लेकिन दिलचस्प प्रेम जीवन रहा है। अलग-अलग प्रेमिकाओं से उनके तीन खूबसूरत बच्चे हैं। ब्रावो की एक बेटी ड्वेनिस ब्रावो और दो बेटे है।
जोसना गोंजाल्विस ड्वेन की काफी हॉट गर्लफ्रेंड हैं। सोशल मीडिया पर उनकी सेक्सी और हॉट तस्वीरों की भरमार है। उनके इंस्टाग्राम पर देखने से पता चलता है कि वो पार्टी पर्सन हैं। इसके साथ ही वो अपने फिटनेस का काफी ख्याल रखती हैं।
वहीं, वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो इंटरनेशनल करियर से संन्यास ले चुके हैं। वे आईपीएल 2022 में धोनी की कप्तानी में खेले थे। वे दुनियाभर की टी20 और टी10 क्रिकेट लीग में चौका-छक्का लगाते नजर आते हैं।
और पढ़ें:
कर्ज की वजह से पति से टूट रहा था रिश्ता, महिला ने दूसरे मर्द के साथ बनाया रोमांटिक संबंध और फिर...
आइसक्रीम, पास्ता और चॉकलेट भी कर सकते हैं वजन कम, बस खाने का सही वक्त होना चाहिए पता