MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • States
  • Rajasthan
  • पंचतत्व में विलीन विग कमांडर कुलदीप: पत्नी ने दी पति को मुखाग्नि, फिर चिता के सामने सास से लिपट बिलखती रही

पंचतत्व में विलीन विग कमांडर कुलदीप: पत्नी ने दी पति को मुखाग्नि, फिर चिता के सामने सास से लिपट बिलखती रही

झुंझनू ( राजस्थान). तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में अपनी जान गंवाने वाले राजस्थान जिले के झुंझुनूं के स्क्वॉड्रन लीडर कुलदीप सिंह (squadron leader kuldeep singh rao) शनिवार दोपहर पंचतत्व में विलीन हो गए। इस वीर सपूत का अंतिम संस्कार पैतृक गांव घरड़ाना में हुआ। जिसकी सारी रस्में शहीद की पत्नी यश्विनी ने निभाईं। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 11 2021, 06:12 PM
3 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
16
Asianet Image

मां ने बेटे तस्वीर चिता के आगे रख किया सैल्यूट
अतिम संस्कार नहीं होने तक पत्नी अपने पति की तस्वीर को सीने से लगाए रखी। दिल्ली से शव गांव लाने और घर से श्मशान तक ले जाने तक वो सब चुपचाप रही, लेकिन जैसे ही चिता को आग दी उसके बाद सास से लिपट बिलख-बिलखकर रोई। यह सीन देख मौके पर मौजूद हजारों आंखों में भी आंसू आ गए। वहीं मां ने भी अपने शहीद बेटे की तस्वीर को शव के आगे रख प्यार किया और सैल्यूट कर बेटे को अंतिम विदाई दी।

26
Asianet Image

उमड़ा जनसैलाब..कोई छत पर चढ़ा तो कोई पेड़ पर
बता दें कि विग कमांडर कुलदीप सिंह के पैतृक गांव में उनके अंतिम दर्शन और इस शव यात्रा में हजारों की संख्या में जनसैलाब उमड़ा था। दूर-दूर तक लोग ही लोग नजर आ रहे थे, पार्थिव शरीर के साथ कई किलोमीटर लंबा काफिला था। गांव में जहां महिलाएं अपने वीर सपूत को छत पर खड़े होकर नम आखों से सलाम कर रही थीं, तो वहीं युवा अपने इस हीरो की याद में जह हिंद और कुलदीप अमर रहे के नारे लग रहे थे। तो बच्चे हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जयघोष कर रहे थे।

36
Asianet Image

हर तरफ अमर जवान और वंदे मातरम के नारे 
इस वीर जवान के अंतिम सफर में आसपास के गांव के अलावा शहरों से भी लोग आए हुए थे। इलाके के सभी जनप्रतिनिधि और पुलिस प्रशासन मौजूद था। जिस रास्ते भी शहीद की अंतिम यात्रा गुजरी वहां जगह-जगह डीजे पर देशभक्ति गाने और वंदे मातरम के नारे लगाए गए। घरड़ाना खुर्द गांव के लोग यही कह रहे थे कि हमारे गांव की शान आज विदा हो गई। पूरे गांव को इस हीरो पर  गर्व था। लेकिन अब वही हीरो अपने अंतिम सफर पर है।

46
Asianet Image

कुलदीप की मां कमला देवी की भी आंखें नम हैं, लेकिन उनकी आंखों में बेटे के लिए गर्व भी है। उन्होंने वंदे मातरम के जोर-जोर से नारे लगाए और कहा- मेरा बेटा शहीद हो गया। यही मेरे बेटे की कमाई है। मेरा बेटा देश की सेवा करते हुए शहीद हुआ है। अब बहू को भी सेना में भेजूंगी। यही मेरा अगला मिशन होगा।
 

56
Asianet Image

शहीद कुलदीप सिंह राव मूल रूप से झुंझुनू जिले के घरडाना खुर्द गांव के रहने वाले हैं। उनके माता-पिता जयपुर में  रहते हैं। पिता रणधीर सिंह नेवी से रिटायर्ड ऑफिसर है। शहीद कुलदीप सिंह राव की बहन अभिता राव भी सेना में डिप्टी कमांडेंट के पद पर तैनात है। शहीद कुलदीप के चचेरे भाई राजेंद्र राव भी नेवी में कार्यरत रहे हैं। वे अब रिटायर्ड हो गए हैं। राजेंद्र कहते हैं कि कुलदीप बचपन से ही पायलट बनना चाहता था। खिलौने का हवाई जहाज हाथ में लेकर घूमता था। कहता था कि एक दिन मैं पायलट जरूर बनूंगा।

66
Asianet Image

बता दें कि दो साल पहले 17 नवंबर 2019 को शहीद कुलदीप सिंह राव की शादी हुई थी। उनकी पत्नी मेरठ में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में लेक्चरर हैं। लेकिन तीन दिन पहले हुए तमिलनाडु में हुई इस घटना से सब बिखेर करके रख दिया। सारी खुशियां पर मातम छाया हुआ है।

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories