- Home
- States
- Rajasthan
- जब होमगार्ड का दिमाग सटका, तो शख्स पर ऊपर फेंक दिया सांप, फिर मुंह पर 2 मुक्के मारकर चलता बना
जब होमगार्ड का दिमाग सटका, तो शख्स पर ऊपर फेंक दिया सांप, फिर मुंह पर 2 मुक्के मारकर चलता बना
सिरोही, राजस्थान. शराब पीने के बाद एक होमगार्ड का दिमाग ठिकाने पर नहीं रहा। वो झूमता-झामता ठेके पर पहुंचा। यहां उसने सेल्समैन पर धौंस दिखाकर मुफ्त में बोतल मांगी। लेकिन सेल्समैन ने मना कर दिया। यह सुनकर होमगार्ड को गुस्सा आ गया। होमगार्ड स्नैक कैचर भी है। वो कहीं से एक कोबरा सांप पकड़कर लाया था। उसने वो सांप सेल्समैन के ऊपर फेंक दिया। इससे पहले कि सेल्समैन कुछ समझ पाता, सांप उसे डसकर पास की झाड़ियों में गुम हो गया। होमगार्ड का गुस्सा यहां भी शांत नहीं हुआ। उसने सेल्समैन के मुंह पर दो मुक्के मारे और फिर टैम्पो में बैठकर यूं निकल गया, जैसे कुछ हुआ ही न हो। सांप के काटे जाने से सेल्समैन अचेत होने लगा। उसे कुछ लोग फौरन हास्पिटल ले गए। वहां से उसे गुजरात रेफर कर दिया गया। होमगार्ड के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
यह मामला अनादरा रोड स्थित शराब की दुकान का है। नरेंद्र सिंह यहां सेल्समैन हैं। जब वे ग्राहकों से बातचीत कर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
नरेंद्र सिंह पर सांप फेंकने वाले होमगार्ड का नाम रणजीत मीणा है। रणजीत सर्प विशेषज्ञ भी है। वो बोरे में सांप रखकर आया था। शायद उसने यह सांप कहीं से पकड़ा था।
सांप ने सेल्समैन नरेंद्र के दाहिने हाथ में डसा। इसके बाद सांप दुकान के बाहर झाड़ियों में चला गया। घटना के वक्त होमगार्ड शराब पीये हुए था।
सेल्समैन को बेहोशी की हालत में लोग हॉस्पिटल ले गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद गुजरात के पालनपुर रेफर कर दिया गया।
कोतवाली थाने के प्रभारी रंजीतसिंह ने बताया कि होमगार्ड के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।