MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • States
  • Rajasthan
  • सीकर के इस किसान को सलाम: जो अरबपति नहीं कर सके, वो उसने पत्नी की याद में कर दिखाया

सीकर के इस किसान को सलाम: जो अरबपति नहीं कर सके, वो उसने पत्नी की याद में कर दिखाया

सीकर. सेठ साहूकारों व दानवीरों की धरती शेखावाटी में फिर एक भामाशाह ने दानशीलता की मिसाल पेश की है। जिले के रानोली कस्बे के किशनुपरा गांव में किसान भागीरथ मल ने अपनी पत्नी की याद में अस्पताल बनवाकर स्वास्थ्य विभाग को दान किया है। जिसकी जमीन व भवन निर्माण की लागत करीब 35 लाख रुपये है। भवन में अब आयुर्वेद अस्पताल का संचालन होगा। सोमवार को हुए एक कार्यक्रम में भागीरथ मल ने भवन के दस्तावेज आयुर्वेद अस्पताल के चिकित्सक एचआर कटारिया को सौंपे। जिसके गवाह सैंकड़ों ग्रामीण बने।
 

Asianet News Hindi | Updated : Jul 12 2022, 07:41 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
15
Asianet Image

पत्नी की याद में बनवाना चाहते थे मंदिर
जानकारी के अनुसार किसान भागीरथ मल की पत्नी कमला देवी का कुछ समय पहले निधन हो गया था। जिनकी याद में भागीरथ मल ने गांव में एक मंदिर बनवाने की योजना बनाई। इस दौरान गांव का सरकारी औषधालय निजी भवन में किराये पर चल रहा था।
 

25
Asianet Image

डॉक्टर की सलाह पर बदला मान और मंदिर की जगह बनाया अस्पताल
 किसान के मंदिर बनवाने की जानकारी जैसे ही चिकित्सक एचआर कटारिया को मिली तो उन्होंने किसान भागीरथ मल से मुलाकात की। उन्होंने मंदिर की जगह जन सेवा के लिए जमीन व भवन अस्पताल के लिए दान करने की बात कही। जिस पर भागीरथ मल सहमत हो गए। इसके बाद करीब आधे बीघा जमीन पर  उन्होंने अस्पताल के लिए भवन बनाकर स्वास्थ्य विभाग को सुपूर्द कर दिया।
 

35
Asianet Image

10 लाख की जमीन पर बनाये पांच कमरे
गांव में मरीजों की सेवा के लिए भागीरथ मल ने अपनी करीब आधा बीघा जमीन में चार दीवारी करवाकर अस्पताल के लिए भवन निर्माण करवाया है। जिसमें पांच कमरे तैयार किए गए हैं। जहां चिकित्सकों के अलावा मरीजों के बैठने व औषधी रखने व वितरण तक की पूरी व्यवस्था की गई है। 

45
Asianet Image

किसान की इस पहल पर पूरे गांव के लोगों ने किया सम्मान
अस्पताल के लिए जमीन व भवन दान करने पर ग्रामीणों ने किसान भागीरथ मल का सम्मान भी किया। इस दौरान उन्हें साफा व माला पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनंदित किया गया। कार्यक्रम में मेल नर्स अमर सिंह यादव, महेंद्र लिढाण, गुलाब छबरवाल, सुखदेव सेवदा, गणपत राम जाट, मंगल चंद फौजी, महेंद्र गढ़वाल, सोहनलाल, सरदार सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
 

55
Asianet Image

नीमेड़ा व कोटड़ी में भी किसान बने भामाशाह
इससे पहले इसी महीने की चार जुलाई को सीकर के खंडेला कस्बे के नीमेड़ा गांव में भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए जमीन नहीं मिलने पर किसान भाई सांवरमल व सीताराम गढ़वाल ने 70 लाख रुपये कीमत की पांच बीघा जमीन स्वास्थ्य विभाग को दान की थी। वहीं, कोटड़ी धायलान के 90 वर्षीय बुजुर्ग सूरज सिंह धायल ने अपनी चार बीघा जमीन जन सेवा के लिए दिवंबत बेटे विजयपाल की स्मृति में दान कर दी थी।
 

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories