- Home
- States
- Rajasthan
- वृद्ध का थर्ड डिग्री टॉर्चर..लाठी मार-मारकर तोड़ दीं हड्डियां..वो चीखता रहा, लेकिन नहीं पसीजा किसी का दिल
वृद्ध का थर्ड डिग्री टॉर्चर..लाठी मार-मारकर तोड़ दीं हड्डियां..वो चीखता रहा, लेकिन नहीं पसीजा किसी का दिल
सीकर, राजस्थान. जिले के नीमकाथाना में मोबाइल चोरी के शक में एक बुजुर्ग को कुछ लोगों ने इतनी बेरहमी से पीटा कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आरोपियों ने लाठी से मार-मारकर उसकी हड्डियां तोड़ दी थीं। घटना 4 मार्च को खाटू मेले के दौरान भगेगा गांव में आयोजित भंडारे के बाद हुई थी। पीड़िता यहां भंडारा खाने पहुंचा था। तभी आरोपी में से किसी का मोबाइल गायब हो गया। उन्हें बुजुर्ग पर शक था। इसके बाद पांच लोग बुजुर्ग को जबर्दस्ती अपने साथ जीप में बैठाकर ले गए। फिर एक सुनसान जगह पर उसे टॉर्चर किया गया। घटना के 12वें दिन पीड़ित ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। आगवाडी निवासी मदनलाल मीणा का जयपुर के एसएमएस में ट्रीटमेंट चल रहा था। मृतक दलित समुदाय से था, जबकि आरोपी उच्च जाति से। इस घटना को लेकर दलित संगठनों में रोष फैल गया था। संगठनों ने मंगलवार को मामले को लेकर प्रदर्शन किया। इस घटना का एक वीडियो वायरल हुआ था। यह वीडियो आरोपियों में से किसी एक ने बनाया था। मृतक का बेटा कानाराम पुलिस कांस्टेबल है। उसने 8 मार्च को कोतवाली में FIR दर्ज कराई थी। डॉक्टरों के मुताबिक, डंडे की मार से मृतक के कूल्हे और पैर की हड्डी टूट गई थी। वहीं, कई जगह अंदरूनी चोटें भी आई थीं।
- FB
- TW
- Linkdin
)