गैंगस्टर ने एयर होस्टेस से की लवमैरिज, लेकिन हनीमून पर नहीं जा सका
पंजाब- हरियाणा और राजस्थान में आतंक का पर्याय बने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे विक्रमजीत सिंह ने लवमैरिज कर ली। गैंगस्टर विक्रमजीत इन दिनों जोधपुर जेल में बंद है। लॉरेंस बिश्नोई वो गैंगस्टर है, जिसने फिल्म अभिनेता सलमान खान तक पर अड़ी डाल दी थी।
| Updated : Aug 27 2019, 05:21 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
14
)
विक्रमजीत सिंह और कुछ अन्य बदमाशों पर जोधपुर के डॉक्टर सुनील चांडक और ट्रेवल्स व्यवसायी मनीष जैन के शास्त्री नगर स्थित मकान पर फायरिंग करने का मामला दर्ज है। गैंगस्टर ने अपने वकील के जरिये कोर्ट में शादी के लिए अर्जी दी थी। इसमें विक्रमजीत ने कोर्ट से निवेदन किया था कि वो और गुरजीत एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। वे हिंदू रीति-रिवाज से शादी करना चाहते हैं। इस पर कोर्ट ने पुलिस कस्टडी में शादी की अनुमति दी थी।
24
शादी के बाद विक्रमजीत को वापस सेंट्रल जेल ले जाया गया। वहीं गुरजीत पाबूपुरा में रहने वाले अपने रिश्तेदार के साथ चली गई। विक्रमजीत मूलत: हरियाणा के करनाल जिले का रहने वाला है।
34
विक्रमजीत लंबे समय तक इटली में रहा है। डॉक्टर और ट्रेवल्स एजेंट पर फायरिंग से कुछ समय पहले ही वो इंडिया आया था। बताते हैं कि इटली में विक्रमजीत पिज्जा बनाने का काम करता था। साथ ही वो लॉरेंस की गैंग से भी जुड़ गया। विक्रमजीत लॉरेंस के गुर्गों को विदेशी मोबाइल नंबर दिलाने में मदद करता था। फायरिंग के बाद विक्रमजीत वापस इटली भागने वाला था। लेकिन लुकआउट नोटिस जारी होने पर पकड़ा गया। कहते हैं हवाई यात्रा के दौरान ही उसे एयर होस्टेस गुरजीत से प्यार हो गया था।
44
विक्रमजीत के बॉस लॉरेंस बिश्नोई ने फिल्म अभिनेता सलमान खान पर अड़ी डाली थी। हालांकि इसके बाद उसे पकड़ लिया गया था। अभी वो भरपुर जेल में बंद है। बताते हैं कि हरियाणा के कुख्यात संपत नेहरा को भी लॉरेंस ने सलमान को मारने भेजा था। हालांकि सिक्योरिटी कड़ी होने से वो ऐसा नहीं कर सका।