दबंग-3 की शूटिंग से वक्त निकालकर बच्चों के साथ मस्ती करते दिखे सलमान
जयपुर में इन दिनों सलमान खान की बहुतप्रीतिक्षित फिल्म दबंग-3 की शूटिंग चल रही है। शूटिंग के बाद सलमान खान सोशल एक्टिविटीज के लिए भी वक्त निकाल रहे हैं। सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा बुधवार को NGO 'उमंग' के बच्चों से मिलने पहुंचे। इस दौरान कई बार सलमान और सोनाक्षी खुद भी बच्चों की तरह डांस-मस्ती करते दिखे। दोनों ने बच्चों के साथ फोटो भी खिंचवाए। उल्लेखनीय है कि 'दबंग-3' का अंतिम शेड्यूल राजस्थान में शूट किया जा रहा है। इस फिल्म को प्रभु देवा डायरेक्ट कर रहे हैं।
| Updated : Aug 22 2019, 12:10 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
)
NGO 'उमंग' के बच्चों के संग सलमान खाने अपने सिग्नेचर स्टेप्स किए। बच्चे भी सलमान के संग डांस करने के दौरान बेहद खुश थे।
26
सलमान को बच्चों के साथ मौज-मस्ती करते वक्त समय का भी ध्यान नहीं रहा। जब उनका ध्यान टाइम की ओर दिलाया गया, तो वे कुछ और देर तक रुकने की बात कहने लगे।
36
बच्चों से मुलाकात के दौरान सलमान खान ने फोटो खिंचवाए। इस मौके पर सलमान खान फिल्म्स (SKF) ने 'उमंग' को सोलर एनर्जी प्लांट डोनेट किया। सलमान से मिलने के लिए बच्चों में काफी उत्साह था। इन बच्चों में कुछ दिव्यांग भी थे।
46
'दबंग-3' की एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा भी बच्चों के बीच काफी खुश नजर आईं। ये तस्वीरें राजस्थान की पूर्व पर्यटन मंत्री बीना काक ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। बीना काक ने सलमान की कुछ फिल्मों में उनकी मां का रोल निभाया है।
56
सलमान ने अपने फैन्स से भी मुलाकात की। बीना काक ने एक महिला की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, 'मेरी महिला गार्डनर के साथ सलमान खान। महिला गार्डनर हमेशा कहती थीं कि सलमान के साथ एक फोटो खिंचवानी है।'
66
इससे पहले बीना काक ने सलमान को राखी बांधते फोटो शेयर की थी। 15 अगस्त यानी रक्षाबंधन पर सलमान कांग्रेस लीडर और एक्ट्रेस बीना काक के घर पहुंचे थे। बीना काक कांग्रेस की जानी-मानी लीडर हैं। वे सुमरेपुर विधानसभा क्षेत्र से 4 बार विधायक रह चुकी हैं। वे प्रदेश सरकार में पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों की राज्य मंत्री भी रह चुकी हैं। बीना एक अच्छी एक्ट्रेस भी हैं। उन्होंने 'मैंने प्यार क्यूं किया' और 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो' जैसी कई फिल्मों में एक्टर सलमान की मां का किरदार निभाया है।