- Home
- States
- Rajasthan
- मजदूर का बेटा बना पुलिस अफसर, रात को करता चौकीदारी और दिन में पढ़ाई..बताया अपनी सफलता का राज
मजदूर का बेटा बना पुलिस अफसर, रात को करता चौकीदारी और दिन में पढ़ाई..बताया अपनी सफलता का राज
जालौर (राजस्थान). कहते हैं कुछ करने की चाह हो तो हर मुश्किल हालात भी आसान लगने लगते हैं। फिर उसको शिखर तक पहुंचने में देर नहीं लगती। कुछ ऐसा ही कमाल कर दिखाया है राजस्थान के एक मजदूर के बेटे ने पिंटू राणा ने, जिसकी कामयाबी चर्चे आज हर कोई कर रहा है। दिन रात चौकीदारी की नौकरी करने वाला यह पिंटू अब पुलिस अफसर बन गया है। उसकी सफलता ऐसे लोगों की प्रेरणा बन गई है जो हालात के मारे हैं। आइए जानते हैं कैसे मिली उसको यह कामयाबी...
- FB
- TW
- Linkdin
)
दरअसल पिंटू राणा मूल रूप से जालौर जिले के सांचौर के रहना वाला है। उसके पिता पूनमाराम भील मजदूरी करके अपना परिवार का पेट भर रहे हैं। पिंटू तीन भाइयों में सबसे बड़ा है, उसने पढ़ाई में ग्रेजुएशन किया हुआ है। पिता की मदद और परिवार के खर्चे के लिए वह एक निजी कम्पनी में रात को चौकीदारी की नौकरी करने लगा।
पिंटू केमन में बचपन से ही पुलिस में नौकरी करने की इच्छा थी। लेकिन परिवार के हालात ऐसे नहीं थे कि वह आगे पढ़ाई कर सके। फिर भी उसने हिम्मत नहीं हारी और अपने लक्षय को पाने के लिए जुट गया। वह पूरी रात जागकर गार्ड की नौकरी करता फिर दिन में घर जाकर पढ़ाई करता। घरवाले उसे आराम करने का बोलते तो कहता मुझे तो सरकारी अधिकारी बनना है, इसलिए 4 घंटे की नींद बहुत है।
बता दें कि साल 2016 में राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर की भर्ती निकली तो पिंटू ने इसकी तैयारी शुरू कर दी। पिता बुक दिलाने में सक्षम नहीं थे तो वह शहर जाकर लाइब्रेरी से किताबें निकलकर पढ़ाई करने लगा। इन तीन से चार सालों के दौरान पिंटू ने अपनी चौकीदारी की ड्यूटी रात में ही रखी, ताकि दिन में घर में और नाइट में नौकरी के वक्त पढ़ाई कर सके।
चार साल की मेहनत के बाद आखिरकार पिंटू की मेहनत रंग लाई और 31 अगस्त 2020 को जारी हुआ राजस्थान पुलिस एसआई परीक्षा में पिंटू ने 33वीं रैंक पर सफलता हासिल की है। पिंटू के परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं है, उसके घर बधाई देने वालों का तांता लग रहा है।
इन दिनों सोशल मिडिया पर पिंटू का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी सफलता के मंत्र लोगों को बता रहे हैं। पिंटू का कहना है कि आप दिल से मेहनत करते रहिए एक दिन जरूर आपको कामयाबी मिलेगी। अपने लक्ष्य के लिए जी जान से जुटे रहे और खुश रहो।