- Home
- States
- Rajasthan
- पाली के युवक के हाथों में कमाल का हुनर, पीपल के पत्तों से बनाता है ऐसी कलाकृतियां, देखकर नहीं होगा यकीन..
पाली के युवक के हाथों में कमाल का हुनर, पीपल के पत्तों से बनाता है ऐसी कलाकृतियां, देखकर नहीं होगा यकीन..
पाली (राजस्थान) : अभी तक आपने तरह-तरह की अनगिनत कलाकृतियां देखी होंगी, लेकिन पत्तों पर बनी कलाकृतियां शायद ही आपने देखी होंगी। राजस्थान (Rajasthan) के (Pali)में एक ऐसा कलाकार है, जो अपने इस खास गुण के लिए पहचाना जाता है। सालों से यह कलाकार पत्तों से एक से बढ़कर एक कलाकृतियां तैयार करता आ रहा है। 21 साल के श्रवण देश-दुनिया की नामी हस्तियों की तस्वीरें पत्तों पर तराशते हैं। पहली बार इन्हें देखकर कोई भी दंग होने से नहीं बच पाता। इनके इस खास हुनर का हर कोई कायल है। आइए आपको बताते हैं इस युवा कलाकार के बारें में..
- FB
- TW
- Linkdin
)
21 साल श्रवण प्रजापत ने सोजत सिटी थाने के पास रहने वाले हैं और वह ग्रेजुएशन थर्ड ईयर के स्टूडेंट हैं। उन्होंने यह कला इंटरनेट और यू-ट्यूब के माध्यम से ऑनलाइन सीखी और अपने हुनर को तराशा।
श्रवण अंधेरे कमरे में बैठकर पीपल के पत्तों पर फोटो बनाते हैं। इसके लिए पहले फोटो मोबाइल में अपलोड करते हैं। कमरे की लाइट बंद कर उस मोबाइल पर पीपल का पत्ता रखते हैं। उसके बाद मोबाइल की रोशनी में पेन से फोटो की मार्किंग करते हैं। उसके बाद उसे कटर से काट कर फोटो का रूप देते हैं। उन्होंने अपने कमरे को अभी तक बनाए गए सैकड़ों महापुरुषों, भगवान के फोटो से सजा रखा है। इसके साथ ही एक बुक में भी कई कलाकृतियों को सुरक्षित रखे हुए हैं।
अब तक उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), कुन्नूर हेलिकॉप्टर क्रैश (Coonoor Helicopter Crash) में शहीद हुए देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) समेत सैकड़ों शख्सियतों के फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर चुके हैं।
श्रवण बताते हैं कि एक बार उन्होंने सोशल मीडिया पर तमिलनाडु (Tamil Nadu) के एक युवक को पीपल के पत्ते पर लोगों के चित्र बनाते देखा तो उन्हें काफी अच्छा लगा। इसके बाद उन्होंने भी पीपल के पत्तों पर देश की महान हस्तियों, भगवान के चित्र बनाने की मन में ठानी और अपने हुनर में परफेक्शन लाने के लिए इंटरनेट की मदद ली।
यू-ट्यूब के जरिए सेल्फी ट्रेनिंग और प्रैक्टिस के बाद श्रवण ने काफी कुछ सीखा। पीपल के पत्तों पर खुद के बनाए फोटो सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट पर शेयर करना शुरू किया। यह लोगों को पसंद आ रहा है।