- Home
- States
- Rajasthan
- 10 तस्वीरों में देखिए राजस्थान में कैसे कहर बरपा रही बारिश, तबाही में भी दिखे खूबसूरत नजारे...
10 तस्वीरों में देखिए राजस्थान में कैसे कहर बरपा रही बारिश, तबाही में भी दिखे खूबसूरत नजारे...
जयपुर. मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान में बारिश अपना कहर बरपा रही है। रविवार शाम से शुरू हुई मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। सोमवार सुबह 8 बजे तक बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिलों में 132 मिमी पानी बरस चुका है। प्रदेश के राणाप्रताप सागर बांध, गांधी सागर बांध, काली सिंध और माही बांध से पानी छोड़ा गया है। कई गांवों में पानी भर चुका है, पुलिस और एसडीआरफ टीम लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में लगी हुई है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
बता दें कि पिछले कई दिनों से राजस्थान में बारिश का सिलसिला चल रहा है। रविवार के दिन कोटा और जोधपुर शहर में झमाझम बारिश हुई। प्रदेश के अधिकतर जिलों में साल 2020 का औसत बारिश का आंकड़ा पूरा हो चुका है। (फोटो दैनिक भास्कर)
यह तस्वरी राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की है, जहां हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। निचले इलाकों में बने लोगों के घरों में पानी भराना शुरू हो चुका है। कई तो पूरी तरह से डूब चुके हैं।
बारिश के दौर में यह सुंदर तस्वीर रावतभाटा के गांधीसागर बांध की है, जहां इस समय 16 गेट खोलकर पानी निकाला गया।
बारिश के करह की यह तस्वीर पाली की है, जहां सवंतपुरा में नदी के तेज बहाव में एक कार फंस गई।
बारिश के बीच यह सुंदर तस्वीर बांसवाड़ा के माही बांध की है, जहां रविवार सुबह बांध के गेट 6 मीटर तक खोले गए। गेट खोलने के चलते सड़कों पर पानी भर गया जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
यह तस्वीर भी बांसवाड़ा माही बांध की है, जहां सोमवार के दिन 16 गेट 5 दिन बाद दूसरी बार खोल दिए।
यह तस्वीर बांसवाड़ा घोड़ी तेजपुर में बूंदन नदी की है, जहां पर बना पुल मूसलाधार बारिश में बह गया। ऐसे में घोड़ी तेजपुर का दानपुर क्षेत्र से संपर्क टूट गया।
यह खूबसूरत तस्वीर श्रीगंगानगर जिले की नदी घग्घर का स्टेट हाइवे 94 की है। जहां पर बना चेतक पुल खूबसूरत दिखाई दे रहा है।
यह तस्वीर प्रतापगढ़ जिले के धरियावाद में कर्ममाचिनी नदी की पुलिया की है। जहां तेज बारिश की बदौलत पुल पर पानी आ गया।
यह तस्वीर डूंगरपुर के साबला पुल की है, जहां पर 20 फीट पानी ऊपर आ गया। यहां आसपास बने कई घरों में पानी भर गया।