- Home
- States
- Rajasthan
- पत्नियों के साथ छुट्टियां बिताकर लौट रहे थे 2 दोस्त, खुशियों को लगी नजर और रास्ते में ही चारों की मौत..
पत्नियों के साथ छुट्टियां बिताकर लौट रहे थे 2 दोस्त, खुशियों को लगी नजर और रास्ते में ही चारों की मौत..
प्रतापगढ़ (राजस्थान). आए दिन तेज रफ्तार से वाहन चलाने से हादसे हो रहे हैं। क्योंकि स्पीड में चालक का वाहन से नियंत्रण जो खत्म हो जाता है। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला हादसा राजस्थान में सामने आया है। जहां रफ्तार के कहर में ट्राले और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस टक्कर में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में 2 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
दरअसल, यह भीषण एक्सीडेंट प्रतापगढ़ जिले के सुहागपुरा क्षेत्र में बुधवार तड़के करीब रात 4 बजे हुआ। हादसे की जानकारी लगते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची, जहां कार सवार लोगों को गाड़ी के नीचे से निकालकर अस्पताल लेकर लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उनको देखते सभी को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में मारे गए लोगों में बांसवाड़ा के सर्किल इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह पत्नी समेत दोस्त दिनेश यादव नाम के शख्स और उनकी पत्नी भी शामिल है। पुलिस ने हादसे के बाद ट्रोला चालक को हिरासत में ले लिया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि कार के पूरे तरह से परखच्चे उड़ गए। कार का अगला हिस्सा ट्रक के अंदर घुस गया। जिसमें गाड़ी में बैठे चारों लोग चाहकर भी बाहन नहीं निकल पाए। जब तक हम उनको निकालने के लिए पहुंचे तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। सड़क पर कार के नीचे से खून बह रहा था। मौका देखते ही ट्रक का ड्राइवर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन हमने उसको पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि इंसपेक्टर अखिलेश अलवर जिले के बहरोड़ के रहने वाले थे। वह अपने दोस्त के साथ जयपुर में छुट्टियां बिताने के बाद बांसवाड़ा लौट रहे थे, अगले दिन से उनको ड्यूटी ज्वाइन करनी थी। कार में दोनों की पत्नियां भी साथ थीं, लेकिन जैसे ही रात 4 बजे उनकी गाड़ी सुहागपुरा क्षेत्र में पहुंची तो सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गए।
पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह की मौत की सूचना के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर छा गई। देखने वाले लोगों ने जब हादसे का मंजर बताया तो हर कोई शॉक्ड था।