MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • States
  • Rajasthan
  • 2 दिन बाद Lady Inspector की शादी: दुल्हन बनने से पहले हो गईं बदनाम, होना पड़ा सस्पेंड..देखिए मैडम के रॉयल शौक

2 दिन बाद Lady Inspector की शादी: दुल्हन बनने से पहले हो गईं बदनाम, होना पड़ा सस्पेंड..देखिए मैडम के रॉयल शौक

सीरोही (राजस्थान). 10 लाख की रिश्वत लेकर तस्कर को भगाने के मामले में राजस्थान पुलिस विभाग से बर्खास्त लेडी इंस्पेक्टर सीमा जाखड़ की दो दिन बाद शादी है। वह 28 नवंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगी। सोशल मीडिया पर उनके विवाह और उनकी तस्वीरों को लेकर कई तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। कोई लिख रह है कि मैडम को सस्पेंड करना यानि उन्हें शादी का तोहफा मिला है तो कोई कह रहा है कि दुल्हन बनने से पहले ही मैडम जी बदनाम हो गईं। इस तरह से उनके तस्करों से कनेक्शन सामने आने के बाद से पूरे राजस्थान में उनके कारनामों की चर्चा हो रही है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला..और तस्वीरों में देखिए उनके रॉयल शौक...

Asianet News Hindi | Updated : Nov 26 2021, 05:09 PM
3 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
17
Asianet Image

दरअसल, सिरोही के बरलूट थाने की एसएचओ सीमा जाखड़ को डोडा तस्करों से सांठगांठ के मामले में सस्पेंड किया। उन पर आरोप है कि महिला इंस्पेक्टर ने पद पर रहते हुए 10 दिन पहले गिरफ्त में आए डोडा पोस्त तस्कर को 10 लाख रुपए की रिश्वत लेकर फरार करा दिया था। इतना ही नहीं थाने की जीप छोड़कर अपनी पर्सनल बलेनो कार से बदमाशों को भगाने में मदद की थी। 

27
Asianet Image

पुलिस विभाग की जांच में सामने आया है कि  निलंबित  महिला SHO सीमा जाखड़ ने तस्करों के साथ पूरी डील वॉट्सऐप कॉल पर की थी। अधिकारियों ने उनको आरोपियों को पकड़ने के लिए भेजा था, लेकिन मैडम ने कार्रवाई करने की बजाय बाड़मेर में बैठे तस्करों के सरगना से संपर्क कर 10 लाख रुपए में डील कर ली। फिर पूरा खेल ही पलट दिया। हालांकि विभाग के सीनियर अधिकारी इस पर नजर बनाए  हुए थे।  जिसें सिरोही एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बरलूट एसएचओ सीमा जाखड़ पर एक्शन लेते हुए उन्हें पुलिस की नौकरी से ही बर्खास्त कर दिया।

37
Asianet Image

बता दें कि तस्कर के साथ इस रिश्वत खोरी लेकर राजस्थान पुलिस की खासी बदनामी हुई है।  पुलिस महकमे ने लेडी इंस्पेक्टर के साथ   जांच में दोषी पाये जाने पर तीन कांस्टेबलों को पुलिस सेवा से ही सस्पेंड कर दिया है। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि इस मामले से पुलिस महकमे की छवि को खासा नुकसान पहुंचा है। इसमें बारीकी से जांच की जा रही है। अगर और भी कोई पुलिसकर्मी इसमें दोषी पाया गया तो उस पर भी सख्त कार्रवाई होगी।

47
Asianet Image

नौकरी से निकल जाने के बाद लेडी इंस्पेक्टर सीमा जाखड़ ने सोशल मीडिया के जरिए खुद की सफाई दी है। उन्होंने अपनी लास्ट पोस्ट में लिखा कि मैं निर्दोष हूं, मुझे पुलिस विभआग पर पूरा भरोसा है। मैंने किसी तरह से तस्करों के साथ कोई लेन-देन नहीं किया है। अगर विभाग के पास इस लेन-देन के सीसीटीवी है तो वह जनता के सामने लाना चाहिए। जिससे सही का पता चल सके।

57
Asianet Image

बता दें कि एसएचओ सीमा जाखड़ सोशल मीडिया पर खुद को लेडी सिंघम बताती हैं। वह आए दिन फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम तक पर अपनी स्टाइलिश फोटोज डालती रहती हैं। उनके सोशल अकाउंट पर तस्वीरों की भरमार हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 45 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स।

67
Asianet Image

जानकारी के मुताबिक, मैडम एसएचओ ने अपनी शादी के लिए बेहद महंगे और डिजाइनर कपड़ों की खरीदारी काफी दिन पहले ही कर ली थी। वह अपनी शादी को बेहद यादगार बनाना चाहती थीं। इतना ही नहीं शादी के लिए महंगे गार्डन और होटल की बुकिंग भी हो गई थी। लेकिन शादी से 10 दिन पहले उन्होंने जो कांड किया है उससे बाकई यादगार बन गई।
 

77
Asianet Image

सस्पेंड लेडी इंस्पेक्टर के होने वाले पति जिनसे उनकी शादी होनी है वह एक कोचिंग चलाते हैं। जिसके लिए बच्चों से काफी ज्यादा फीस ली जाती है। अब देखना होगा कि मैडम के इस कांड के बाद उनकी शादी कैसी होती है। क्योंकी उनके विवाह की भी चर्चा होगी। कुछ लो यह भी बातें करने लगे हैं कि रिश्वत के चलते उनकी शादी पर भी संकट आ सकता है।

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories