- Home
- States
- Rajasthan
- गजब कर दिए! विधायक का पति के साथ थाने में धरना, कहा-'बच्चे हैं शराब-पार्टी करते हैं..कोई गुनाह तो नहीं
गजब कर दिए! विधायक का पति के साथ थाने में धरना, कहा-'बच्चे हैं शराब-पार्टी करते हैं..कोई गुनाह तो नहीं
जोधपुर, राजस्थान की राजनीति से एक दिलचस्प और अजब-गजब खबर सामने आई है। जहां पर सत्ताधारी कांग्रेस की विधायक अपने पति के साथ थाने में धरने पर बैठ गईं। वह अपने भतीजे को छुड़ाने की मांग कर रही थीं। क्योंकि पुलिस ने उसे नशे में गाड़ी चलाते हुए जो गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं इसके लिए उन्होंने पुलिस के सामने अजीबोगरीब तर्क भी दिए। पढ़िए कैसे पुलिस को तेबर दिखा रहीं महिला विधायक...
- FB
- TW
- Linkdin
)
दरअसल, रविवार को रातानाडा थाना पुलिस ने एक युवक को नशे में गाड़ी चलाते हुए पकड़ लिया था। जिसक बाद उसका चालान काटते हुए उसे थाने लाया गया। इस मामले की जानकारी जैसे ही शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांगेस विधायक मीना कंवर को लगी तो वह अपने पति के उम्मेद सिंह राठौर के साथ थाना पहुंची। पुलिसकर्मियों से कहा कि आपने जिसे पकड़ रखा वह मेरा भतीजा है। उसे छोड़ दो, जब उनकी बात नहीं सुनी गई तो वह पुलिस से ही उलझ गईं।
विधायक ने थाने में काफी देर तक हंगामा किया और पुलिसकर्मियों को धमकाया भी। इसके बाद वह थाने परिसर में ही जमीन पर बैठ धरना देने लगीं। हैरान करने वाली बात तो ये है कि भतीजे को समझाने की बजाए उल्टा उसे सह देने लगीं। विधायक ने पुलिस से कहा बच्चे हैं क्या हुआ अगर शराब पी लेते हैं तो। वह शराब-पार्टी नहीं करेंगे तो कौन करेगा। सब चलता है, उन्हे माफ कर दीजिए और छोड़िए।
विधायक मीना कंवर धमकी देते हुए पुलिसवालों से कहा कि पहले मैंने आपको फोन करके निवेदन किया था लेकिन आपने कोई बात नहीं सुनी। मजबूर होकर मुझे थाने आना पड़ा। वहीं पति उम्मेद सिंह ने कहा कि कल ही आपके थाने का थानेदार और बाकी सस्पेंड हुए हैं। भूल गया क्या? या फिर वैसा ही करना है।
विधायक के हंगामा का मौके पर मौजूद किसी पुलिसकर्मी ने उनका वीडियो बना लिया। जिसमें वह पुलिस को धमकाते हुए दिख रही हैं। इतना ही नहीं एक पुलिस जवान जब कुर्सी पर बैठा तो वह कहने लगीं कि शर्म नहीं आती मेरे पति जमीन पर बैठे हैं और तुम उनके सामने कुर्सी पर बैठे हो। नीचे उतरो नहीं तो ठीक नहीं होगा। सोशल मीडिया पर विधायक के हंगामे का यह वीडियो खूब वारयल हो रहा है।
विधायक के हंगामा का मौके पर मौजूद किसी पुलिसकर्मी ने उनका वीडियो बना लिया। जिसमें वह पुलिस को धमकाते हुए दिख रही हैं। इतना ही नहीं एक पुलिस जवान जब कुर्सी पर बैठा तो वह कहने लगीं कि शर्म नहीं आती मेरे पति जमीन पर बैठे हैं और तुम उनके सामने कुर्सी पर बैठे हो। नीचे उतरो नहीं तो ठीक नहीं होगा। सोशल मीडिया पर विधायक के हंगामे का यह वीडियो खूब वारयल हो रहा है।