- Home
- States
- Rajasthan
- जिंदगी की जंग हारा जवान: मंगेतर की आत्महत्या के 2 दिन बाद किया सुसाइड, वजह जान छलक पड़े सभी के आंसू
जिंदगी की जंग हारा जवान: मंगेतर की आत्महत्या के 2 दिन बाद किया सुसाइड, वजह जान छलक पड़े सभी के आंसू
कोटा. राजस्थान के कोटा जिले से एक दिल को झकझोर देने वाली कहानी सामने आई है। जहां एक इंडियन आर्मी के जवान अपने प्यार में असफल क्या हुआ वह जिंदगी जंग हार गया। मंगेतर ने 2 दिन पहले ही आत्महत्या कर ली थी। इससे दुखी जवान भी फंदे पर झूल गया। मरने से पहले उसने सोशल मीडिया पर जो स्टेटस पर लिखा वह बेहद भावुक था। जिसे पढ़कर हर किसी की आंखों में आंसू आ गए।. पढ़िए जवान का इमोशनल सुसाइड नोट...
- FB
- TW
- Linkdin
)
दरअसल, यह दुखद मामला कोटा जिले के रामगंजमंडी इलाके के देवली गांव का है। जहां सोमवार सुबह भारतीय सेना के जवान पप्पू यादव (24) अपने खेत में एक पेड़ पर फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतारकर जांच के लिए भेजा गया।
बता दें कि जवान की कुछ दिन पहले ही चित्तौड़गढ़ जिले के जया कुमारी (20) से सगाई हुई थी। वह बीएसटीसी (बेसिक स्कूल ट्रेनिंग कोर्स) सेकेंड ईयर की छात्रा थी। दीवाली के बाद दोनों की शादी होनी थी। लेकिन तीन दिन पहले 4 सितंबर को जया ने अपने कमरे के पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली। उसने सुसाइड क्यों किया इस बारे में अभी उसने फांसी क्यों लगाई, इसकी जानकारी पता नहीं चली है। पुलिस हर एंगल के मामले की जांच कर रही है। वहीं तीन दिन बाद मंगेतर की मौत के बाद जवान ने भी दुखी होकर आत्महत्या कर ली।
मामले की जांच कर रहे चेचट थानाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद मीणा ने बताया की जवान पप्पू यादव दो दिन पहले ही 20 दिन की छुट्टी लेकर अपने घर देवली आया हुआ था। वह आर्मी की कुमाऊं रेजिमेंट में तैनात था। उसकी पोस्टिंग देहरादून में थी।
पुलिस जांच में सामने आया है कि जवान मंगेतर की मौत से टूट चुका था। उसने रविवार को अपने Whatsapp स्टेटस में लिखा था-जया तुम नहीं, तो मैं नहीं। जब दोस्तों ने जवान का यह मैसेज देखा तो उन्होंने उसको फोनकर के इसकी वजह पूछती तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। फिर कुछ घंटों बाद ही सोमवार सुबह खेत वह दुनिया को अलविदा कह गया।