- Home
- States
- Rajasthan
- संकट में राजस्थान सरकार: ट्विटर पर यूजर ने लिखा-क्या पायलट होगें अगले सिंधिया..देखिए मजेदार तस्वीरें
संकट में राजस्थान सरकार: ट्विटर पर यूजर ने लिखा-क्या पायलट होगें अगले सिंधिया..देखिए मजेदार तस्वीरें
जयपुर. राजस्थान में शुरू हुए सियासी घमासान के बीच रविवार सुबह सचिन पायलट ट्विटर पर ट्रैंड करने लगे। लोग #Sachinpilot के साथ करीब 25 हजार से ज्यादा बार ट्वीट कर चुके हैं। वहीं, सचिन पायलट 12 विधायकों के साथ दिल्ली में मौजूद है। वहीं, सोशल मीडिया पर इसकी संख्या 25 चलाई जा रही है। सोशल मीडिया यूजर ने पायलट, मोदी, शाह, गहलोत और सिंधिया पर बने कई मजेदार मैसेज शेयर किए।
- FB
- TW
- Linkdin
)
राजनीतिक गलियाराों में चर्चा होने लगी है कि कही राजस्थान की सियासत में मध्य प्रदेश जैसा हाल दिखने को मिल सकता है। वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि सचिन पायलट अगले ज्योतिरादित्य सिंधिया हो सकते हैं। वहीं कुछ लोगों ने लिखा-अशोक गहलतो जी आत्मनिर्भर बनिए।
ट्विटर यह तस्वीर शेयर करते हुए राकेश काल नाम के एक युजर ने लिखा-सचिन पायलट अगले सिंधिया होंगे।
ट्विटर राम काका नाम के एक युजर अमित शाह की फोटो शेयर करते हुए सचिन पायलट के लिए लिखा-हां भाई कहां तक पहुंचे??
ट्विटर पर वहीं एक युजर प्लेन से एक शख्स की फनी फोटो शेयर करते हुए करते हुए लिखा- बताइए इस समय हम कहा हैं।
वहीं एक युजर अमित शाह और सजिन पायलट की फोन पर बात करते हुए फनी फोटो शेयर की है।