कुरकुरे खाने पहुंचा ब्लैक कोबरा, डरने की बजाए लोग हुए खुश और बनाने लगे वीडियो
कोटा (राजस्थान). बारिश शुरू होने के साथ ही घरों में सांप निकलने और घर में घुसने की समस्या बढ़ जाती है। ऐसा ही एक चौंक देने वाला मामला राजस्थान में सामने आया है, जब यहां की एक कुरकुरे की फैक्ट्री की गोदाम कोबरा घुस गया। वह सीधे कुरकुरे के उपर इस तरह अपना फन फैलाकर बैठ था कि मानों वो कुरकुरे खाने आया हो। घटना के बाद लोगों में हड़कंप मच गया।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
दरअसल, हैरान कर देने वाली यह घटना कोटा शहर के इंडस्ट्रियल एरिया में एक कुरकुरे फैक्ट्री में देखने को मिला। जब ब्लैक कोबरा को लोगों ने कुरकुरे पर बैठा देखा तो कुछ लोग हैरान थे तो वहीं कुछ खुशी-खुशी उसका वीडियो बना रहे थे।
इसके बाद गोदाम में काम करने वाले लोगों ने सांप पकड़ने वाले गोविंद शर्मा को मौके पर बुलाया, जहां उन्होंने कोबरा को पकड़ा। गोविंद ने बताया कि वह दो माह में 22 कोबरा चुके हैं।
स्नैक कैचर गोविंद शर्मा ने ब्लैक कोबरा को पकड़ने के बाद वन विभाग के निगरानी में उसे जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।
कोबरा पकड़ में आ जाने के बाद फैक्ट्री मालिक सहित फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिकों ने राहत की सांस ली।