- Home
- States
- Rajasthan
- चाची और भतीजे का वीडियो देखकर गांववाले हुए शॉक्ड, फिर भरी पंचायत में दोनों को कपड़े उतारवाकर नहलाया गया
चाची और भतीजे का वीडियो देखकर गांववाले हुए शॉक्ड, फिर भरी पंचायत में दोनों को कपड़े उतारवाकर नहलाया गया
सीकर, राजस्थान. जिले की एक पंचायत ने चाची और भतीजे का वीडियो वायरल होने के बाद शर्मनाक सजा दी। पूरे गांव की मौजूदगी में दोनों को कपड़े उतारकर नहलाया गया। सैकड़ों लोग इसका वीडियो बनाते रहे। यह घटना 12 दिन पुरानी है, लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी। एक समाज सुधारक ने इस मामले की शिकायत पुलिस में की है। पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामला नेछवा ग्राम पंचायत के सोला गांव का है। पीड़ित सांसी समाज से जुड़े हैं। कुछ समय पहले इनका एक वीडियो वायरल हुआ था। जैसे ही इनके रिश्ते की खबर गांव में फैली...पंचायत बैठाई गई।
- FB
- TW
- Linkdin
)
पंचायत के फैसले के वक्त करीब 400 लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी विरोध करने की हिम्मत नहीं की। बल्कि जब चाची-भतीजे को नहलाया जा रहा था, तब लोग वीडियो बना रहे थे।
पंचायत ने दोनों को शर्मिंदा करते हुए भारी जुर्माना भी वसूला। भतीजे से 31 हजार रुपए, जबकि चाची से 22 हजार रुपए वसूले गए।
इस घटना के 11 दिनों बाद अखिल राजस्थान सांसी समाज सुधार एवं विकास न्यास के प्रदेश अध्यक्ष सवाईसिंह मालावत ने सीकर के एएसपी को इस घटना के बारे में बताया। इस मामले में पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सीकर एएसपी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि यह मामला परिवार की सहमति से हुआ। इस मामले की जांच कराई जा रही है। परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं।
पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उसमें सुरेश कुमार, नेमाराम सांसी और अमीरचंद शामिल हैं। बताते हैं कि अगर चाची भतीजे के परिजन उन्हें नहलाने की इजाजत नहीं देते, तो उन्हें समाज से निकाल दिया जाता