- Home
- States
- Rajasthan
- राजस्थान में केवल एक दिन और पड़ेगी कड़ाके की सर्दी: फिर 1 साल करना होगा इंतजार, देखिए कैसे जम गई बर्फ
राजस्थान में केवल एक दिन और पड़ेगी कड़ाके की सर्दी: फिर 1 साल करना होगा इंतजार, देखिए कैसे जम गई बर्फ
जयपुर (jaipur). राजस्थान में पिछले 3 दिनों से पड़ रही कड़ाके की सर्दी केवल कल और रहेगी। इसके बाद लोगों को इस कड़ाके की सर्दी का एहसास करने के लिए 1 साल का इंतजार करना होगा (rajasthan updates)। चौंकिए मत यह हकीकत है क्योंकि राजस्थान में चल रही शीतलहर का असर अगले 24 घंटे में समाप्त हो जाएगा। इसके बाद राजस्थान में 2023 में ही तापमान जमाव बिंदु से नीचे जाएगा (rajasthan news)। देखिए सर्दी के आलम की तस्वीरें...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
आज प्रदेश में तापमान की बात करें तो सबसे कम तापमान सीकर के फतेहपुर में -1.7 डिग्री दर्ज किया गया है। यहां आज कई जगह बर्फ जमी हुई देखने को मिली।
राजस्थान के सीकर शहर में लगातार दूसरे दिन तापमान माइनस में दर्ज हुआ है। पारा गिरने के कारण यहां फसलों में बर्फ तक जम गई।
मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक राजस्थान में फिलहाल करीब 10 जिलों में अगले 24 घंटे में शीतलहर का असर रहने वाला है।
इससे राजस्थान में 24 घंटे तो कड़ाके की सर्दी का अलर्ट रहेगा। फिर करीब 1 सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने वाला है ऐसे में तापमान में उतार-चढ़ाव होता रहेगा।
दरअसल अब देश के पहाड़ी राज्यों में एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस क्रिएट होने वाला है। जिससे कि वहां बर्फबारी और बारिश होगी। ऐसे में वहां हवा न चल पाने के कारण हवाओं का रुख प्रदेश की तरफ नहीं होगा।
से में राजस्थान में यह ठंडी हवाएं नहीं चलेगी तो यहां भी तापमान में बढ़ोतरी होगी। और सर्दी से भी थोड़ी राहत मिलेगी। इसके बाद 3 जनवरी से वापस राजस्थान में तेज सर्दी का असर शुरू होगा।