दिनदहाड़े SDM की बहन का मर्डर, लड्डू भगवान की फोटो ने सबको दी मौत की खबर
जयपुर. राजस्थान से एक दिल दहला देने वाली वारदात की खबर सामने आई है, जहां सोमवार को दिनदहाड़े प्रशासनिक सेवा (RAS) के एक अफसर की बहन को बंधक बनाकर उनके ही घर में हत्या कर दी गई। इस घटने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर तमाम आला अधिकारी डॉग स्क्वायड टीम के साथ और एफएसएल की टीम भी मौजूद है। पुलिस ने यह वारदात लूट के इरादे से होने की आशंका जताई है, हालांकि अभी जाचं चल रही है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
दरअसल, यह दर्दनाक घटना जयपुर के शिप्रापथ इलाके में घटी, जहां पर विद्या देवी (55) की महिला अपने घर में मौजूद थी। इसी दौरान कुछ बदमाश उनके घर आ धमके और उनको बंधक बना लिया। हालांकि अभी तक हात्य के कारणों का पता नहीं चल सका है। मृतका पेशे से एक टीचर थी जो कि यहां के एक सरकारी स्कूल में पढ़ाती थी। जिस वक्त यह वारदात हुई महिला अपने घर में अकेली थी।
पुलिस ने आसपास के लोगों से इस घटना और मृतका के बारें जानकारी ली। पड़ोसियों ने बताया कि सुबह करीब सात बजे विद्या देवी को घर से बाहर दूध लेते हुए देखा था। कुछ देर बाद उन्होंने अपनी गाय को चारा भी डाला था। इसके बाद उनके घर से कोई हलचल नहीं हुई। ऐसे में बताया जा रहा है कि यह वारदात सुबह 7 से 10 बीच की है। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी को खंगाल रही है। अभी तक हत्यारों के बारे में कोई सबूत पुलिस के हाथ नहीं लगा है।
बता दें कि मृतका बेटा अभिनव चतुर्वेदी भोपाल की एक आईटी कंपनी में नौकरी करता है। वहीं, मृतका का छोटा भाई युगांतर शर्मा आरएएस अफसर हैं। जो की इस समय जयपुर में बतौर एडीएम अपनी सेवाए दे रहे हैं। (एसडीएम युगांतर शर्मा)
बता दें कि विद्या देवी रोज सोशल मीडिया पर अपनी डीपी और स्टेटस बदलती थीं। जहां वह भगवान लड्डू गोपाल की फोटो की डीपी फोन में लगाती थीं। लेकिन सोमवार सुबह 10 बजे तक जब उनकी डीपी नहीं बदली गई तो स्कूल और उनके साथी टीचर ने विद्या देवी को फोन किया। लेकिन काफी बार कॉल करने के बाद भी किसी ने रिसीव नहीं किया। ऐसें स्टाफ के लोगों को कुछ अनहोनि की शंका हुई तो उन्होंने पड़ोस में रहने वाले राजेश जैन को फोन किया और उनसे बात कराने को कहा। राजेश ने दरवाजे पर खड़े होकर आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं आया तो उन्होंने छत पर जाकर नीचे झांका तो विद्या देवी की लाश पड़ी हुई थी। (आला अफसर जांच करते हुए)
मृतका विद्या देवी के इंजीनियर बेटे अभिनव चतुर्वेदी की 15 फरवरी को शादी होनी है। वह शादी की तैयारियों में बिजी थीं। इसके लिए उन्होंने स्कूल से छटु्टी भी ले रखी थी। घर में खुशियों का महौल था, वह अपने बेटे के विवाह को लेकर बेद खुश थीं, लेकिन बहू का चेहरा देखने से पहले ही उनकी मौत हो गई। (मृतका का वह बेटा अभिनव, जिसकी शादी होनी है)
पुलिस ने साक्ष्य एकत्र करने के लिये एफएसएल (FSL) की टीम के साथ आसपास के इलाके की जांच की जा रही है।