- Home
- States
- Rajasthan
- खूबसूरत बैंक मैनेजर लड़की ने 5वीं पास लड़के से किया बेपनाह इश्क और शादी, बदले में मिली खौफनाक मौत...
खूबसूरत बैंक मैनेजर लड़की ने 5वीं पास लड़के से किया बेपनाह इश्क और शादी, बदले में मिली खौफनाक मौत...
जयपुर (राजस्थान). मॉडल जैसी दिखने वाली यह हाईली एज्यूकेटेड, खूबसूरत, दबंग, बिंदास, पॉजिटिव माइंटसेट से काम करने वाली, पीएनबी बैंक में सेल्स मैनेजर सुरभि कुमावत थी। पिछले सप्ताह सुरभि ने दुनिया को अलविदा कर दिया। इस दिवाली वह बुलेट बाइक खरीदने वाली थी। बाइक बुक भी कर ली थी। लेकिन अचानक वह दुनिया छोड़ गई। कहानी किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं है। लेकिन असलियत में घटित हुई है। पुलिस अब इस पूरे घटनाक्रम की परतें खोल रही है तो हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। जयपुर की यह घटना वास्तव में शॉकिंग है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
5वीं पास शाहिद से सुरभि ने किया था बेपनाह इश्क, लेकिन
सुरभि ने पांचवी पास शाहिद से बेपनाह इश्क किया था और इस इश्क के बदले उसे मौत मिली। सुरभि ने पिछले सप्ताह सुसाइड़ कर लिया और अब उसके सुसाइड़ नोट के आधार पर पुलिस ने उसके पति शाहिद को अरेस्ट कर लिया है। जिसके बाद इस मामले में पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं।
जिसके साथ खाईं जीनें की कसमें...उसने दी भयानक मौत
मृतका के पिता का कहना था कि हमने सुरभि को हमने मना किया था, कहा था कि अपने स्तर के किसी व्यक्ति से शादी करे। लेकिन वह शाहिद को बहुत चाहती थी। कहती थी कि में उसके साथ अपनी जिंदगी बसाऊंगी। पूरे परिवार के मना करने क बाद भी वह नहीं मानी। वह सीधी थी, उसे शाहिद का असली चेहरा नहीं पता था। उसने ही मेरी बेटी को मौत के मुंह में धकेल दिया।
साल 2016 में दो साल की डेटिंग के बाद की थी शादी
सुरभि ने साल 2014 में शाहिद को डेट करना शुरु किया था और उसके बाद साल 2016 में मुलाकात शादी में बदल गई। फिर शादी करीब छह साल चली। मुहाना में एक अपार्टमेंट में दोनो रहने लगे और उसके कुछ दिन के बाद झगडे शुरु हो गए। शाहिद की असलियत खुलने लगी और फिर विवाद और बढने लगी। इस बीच बेटी अमायरा पैदा हुई और सुरभि को जीने का सहारा मिला। लेकिन यह सहारा भी ज्यादा दिन तक नहीं चल सका। बेटी और पिता दोनो सुरभि से दूर जाने लगे।
मौत से पहले लिखा-सब उससे बेवजह नफरत करते हैं....
सुरभि ने अपने सुसाइड़ नोट में लिखा कि वह खुश रहना चाहती है, मगर कोई उसे नहीं समझता। सब उससे परेशान हैं। वह किसी के लिए परेशानी नहीं बनना चाहती। उसने अपने काम व कार्यालय के कर्मचारियों का भी जिक्र किया। लिखा कि सब उससे बेवजह नफरत करते हैं।
जिंदगी उसे श्राप लगने लगी थी
सुरभि को लगता था कि उसका बच्चा भी उससे प्यार नहीं करता। जिंदगी उसे श्राप लगने लगी थी। आई लव यू माय बेटू। मामा लव यू सो मच। लिखकर सुरभि ने जान दे दी। परिवार के पास सिवाय रोने के अब कुछ नहीं बचा है। शाहिद को जयपुर की मुहाना पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। दहेज सबंधी अन्य मामलों में उसके खिलाफ जांच शुरु कर दी गई है।
बिंदास लाइफ की शौकीन थी
पिता के अनुसार, उनकी बेटी बिंदास लाइफ की शौकीन थी। उसके पास कार थी लेकिन उसे महंगी बाइक खरीदने और चलाने का शौक था। वह अपनी पर्सनल लाइफ को बिंदास तरीके से जीती थी। बुलेट बाइक और फोटोज क्लिक करवाना उसका शौक था। सुरभि इंस्टाग्राम पर अपनी एक्टिविटिज की फोटोज को पोस्ट करती थी।