कंगना ने अपने भाई की शादी के लिए उदयपुर के इस होटल को ही क्यों चुना, पता है आपको
उदयपुर, राजस्थान. कंगना रनौत के भाई अक्षत की शादी गुरुवार को उदयपुर के आलीशन होटल लीला पैलेस में होगी। सुबह करीब 9.15 बजे अक्षत और हरियाणा की रितु सांगवान शादी के बंधन में बंधेंगे। शाम को रिसेप्शन होगा। इस शादी में परिजनों के अलावा खास मेहमानों को बुलाया है। उदयपुर का लीला पैलेस होटल अपनी राजशाही आवभगत और शानदार लोकेशन के कारण दुनियाभर में प्रसिद्ध है। आपको बता दें कि विश्व प्रसिद्ध ट्रेवल मैग्जीन-‘ट्रेवल+लेजर’ने वर्ष 2019 में इस होटल को बेस्ट होटल्स एंड रिसोर्ट्स अवार्ड्स के लिए चुना था। मैग्जीन ने दुनियाभर के होटल का एक सर्वे किया था। इसमें उदयपुर के फाइव स्टार लग्जरी होटल एंड रिसोर्ट ‘द लीला पैलेस उदयपुर’ को 100 होटलों की सूची में पहला स्थान मिला था। यही नहीं, पिछले साल ही टॉप-10 होटल इन एशिया की सूची में इसे तीसरा स्थान मिला था। यह सर्वे होटल या रिसोर्ट की लोकेशन, सर्विस और भोजन यानी ओवरऑल वेल्यूज के आधार पर होता है। आगे देखिए इसी होटल की कुछ भव्य तस्वीरें...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
कंगना द लीला पैलेस उदयपुर की लोकेशन और खान-पान की मुरीद हैं। मंगलवार को जब वे उदयपुर पहुंचीं, तो दिनभर होटल में ही रहीं। डिनर के बाद उन्होंने मेवाड़ी खान-पान की दिल खोलकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि होटल के चूरमा और दाल-बाटी का तो मजा आ गया।
कंगना ने होटल में अपने भाई-बहन के साथ सेल्फ ली। कंगना ने द लीला पैलेस उदयपुर में कुछ फोटोशूट भी कराए। इस मौके पर उनकी बहन ने एक वीडियो बनाकर शेयर किया। इसमें होटल का आलीशान कमरा और बालकनी से विहंगम दृश्य दिखाया।
बता दें कि इस होटल में कंगना के भाई की शादी की तैयारियों की छह महीने से चर्चा थी। कंगना ने एक्सेल ट्री इवेंट्स को वेडिंग का जिम्मा दिया है। कंपनी के बृजेश परवानी और चंद्रवीर सिंह चौहान ने बताया कि अक्षत और रितु की वेडिंग सेरेमनी के लिए होटल को खूबसूरत अंदाज में सजाया गया है।
कंगना को इस होटल का पूल बेहद पसंद आया। वे काफी देर तक उसमें पांव डाले बैठीं रहीं।
होटल लीला से दिखती खूबसूरत झील। होटल की लोकशन सबको पसंद आती है।
होटल के कमरे भव्य होने के साथ ही सुकून का एहसास दिलाते हैं।
होटल से खूबसूरत झील को निहारना थकान दूर कर देता है।
राजस्थान आने वाले दुनियाभर के पर्यटक लीला होटल को अहमियत देते हैं।
होटल का खूबसूरत बेडरूम। इसे बेहद सुंदर तरीके से सजाया गया है।
होटल राजशाही लुक देता है। इसकी भव्यता के लोग दीवाने हैं।