- Home
- States
- Rajasthan
- भारत-पाक बॉर्डर Amit Shah ने देखा BSF का शोर्य, कोई जवान आग से निकला तो किसी ने रेत पर दिखाई जांबाजी
भारत-पाक बॉर्डर Amit Shah ने देखा BSF का शोर्य, कोई जवान आग से निकला तो किसी ने रेत पर दिखाई जांबाजी
जैसलमेर (राजस्थान). 5 दिसंबर को बीएसएफ (Border Security Force) अपना 57वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस ऐतिहासिक पल गे गबाह बनने के लिए गृह मंत्री अमित शाह (amit shah) दिल्ली से भारत-पाकिस्तान सीमा पर पहुंचे। जहां राइजिंग डे से पहले जवानों की की सारी सौंगाते दीं। इतना ही नहीं उन्होंने एक रात रेतीले धोरों यानि रोहतास चौकी पर ही बिताई। दूसरे दिन शनिवार को राइजिंग डे पर जवानों की सालामी भी ली। इस दौरान BSF जवानों का शोर्य, साहस और जांबाजी देखने को मिली। जिन्हें देख हर कोई रोमांचित हो उठा। देखिए कुछ ऐसी हैरतअंगेज कारनामे की तस्वीरें..
- FB
- TW
- Linkdin
)
गृह मंत्री अमित शाह के सामने बीएसएफ के जवानों ने जो करतब दिखाई उन्हें देख वह भी हैरान रह गए। जिसमें कोई जवान आग की तेज लपटों के बीच से बुलेट दौड़ाते दिखा तो कोई जवान ऊंट पर गन ताने दुश्मनों को चेतावनी देता हुआ दिखा। किसी ने पानी में कमाल किया तो किसी ने रेत पर अपना साहस और शोर्य दिखाया।
राइजिंग डे कार्यक्रम में जहां पुरुष जवानों ने कमाल के करतब दिखाए तो वहीं BSF की महिला बाइक स्क्वॉयड ने बुलेट पर जबरदस्त बैलेंसिंग और कई हैरतअंगेज कारनामे दिखाए। जिन्हें देख हर कोई यही कह रहा था कि ये है भारत की नारी शक्ति।
इस तस्वीर में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह से एक बीएसएफ का जावान ऊंट पर जबदस्त बैलेंसिंग का परिचय देते हुए कारनामे दिखा रहा है। बिना किसी सहारे के जवान साहस दिखाया।
राइजिंग डे कार्यक्रम के दौरान कैमल माउंटेन बैंड ने शानदार प्रस्तुति दी। शायद इसलिए तो कैमल माउंटेन बैंड को देश का आठवां अजूबा कहा जाता है।
गृह मंत्री अमित शाह ने अपने राजस्थान दौरे के दौरान 1971 के भारत-पाक युद्ध में लोंगेवाला पोस्ट के वीर नायक भैरों सिंह राठौड़ से मुलाकात की।