- Home
- States
- Rajasthan
- खाकी की ऐसी तस्वीर पहली बारः पुलिसवाले ने हेड कांस्टेबल के काटे बाल, बंदूक छोड़ पकड़ी कैंची
खाकी की ऐसी तस्वीर पहली बारः पुलिसवाले ने हेड कांस्टेबल के काटे बाल, बंदूक छोड़ पकड़ी कैंची
जोधपुर, पूरा देश इस समय कोरोना वायरस के डर से घरों में कैद है। दहशत के इस बीच हमारे पुलिस के जवान संकट के वक्त में अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हट रहे हैं। लॉकडाउन उनके कई चेहरे देखने को मिल रहे हैं। जहां एक तरफ वह तपती धूप में बंदूक और डंडा लिए 15 से 18 घंटे की ड्यूटी कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी और वो अपने इन्हीं हाथों से गरीबों के लिए राशन भी बांट रहे हैं। लेकिन, राजस्थान में एक पुलिसकर्मियों की अनोखी तस्वीर सामने आई है। जहां एक पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान अपने सहकर्मी के बाल काटते दिखे। जिसको लोग शेयर के साथ-साथ सैल्यूट कर रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
दरअसल, लॉकडाउन के लंबा चलने से शेविंग और हेयर कटिंग की दुकानें बंद हैं। ऐसे में पुलिसकर्मियों के बाल और दाढ़ी-मूछें काफी बढ़ गए हैं। संक्रमण के चलते वह घरों में जाकर बना भी नहीं सकते हैं। इन हालतों में रविवार के दिन जोधपुर के नागौरी गेट पर तैनात हेड कांस्टेबल प्रमोद के बाल सिपाही पदमाराम ने खुद ही कैंची उठा ली। पहले उन्होंने जवान की शेविंग की, फिर बाद में बाल काटे।
रविवार सुबह कांस्टेबल पदमाराम ने ड्यूटी के दौरान एक दुकान के बाहर हेड कांस्टेबल प्रमोद को बैठा दिया। सिर से नीचे गिरने वाले बालों से खराब होने से बचाने के लिए उन्हें एक अखबार पहना दिया। इसके बाद बड़ी शिद्दत के साथ अपने वरिष्ठ साथियों की कटिंग की।
सोशल मीडिया पर पुलिस कांस्टेबल के जरिए काटे गए बाल का यह वीडियो वायरल हो गया है। जिसकी लोग सराहना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-एक सैल्यूट तो बनता है जोधपुर पुलिस के लिए जो जनता के साथ अपने मित्र की भी सहायता कर रहे हैं।
इस अनोखे दृश्य को देखकर एसएचओ जब्बर सिंह का कहना है- ‘पुलिसकर्मियों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, लेकिन हर समस्या का समाधान है’।
तस्वीर में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि बाल कटने के बाद किस तरह हेड कांस्टेबल प्रमोद मुस्कुरा रहे हैं।